Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. सर्दी के लिहाज से फरवरी का महीना काफी ठीक माना जाता है और इस माह में ठंड पड़ती भी है, लेकिन इस बार फरवरी गर्म बनी हुई है. आलम यह है कि फरवरी के महीने में लोग मार्च-अप्रैल वाले मौसम का अनुभव कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो इस तरह का मौसम अममून होली के बाद देखने को मिलता है, लेकिन इस बार का मौसम कुछ और ही कहना बयां कर रहा है. रात में थोड़ी ठंडक जरूर है, लेकिन दिन में तेज धूप लोगों का हाल बेहाल कर रही है. भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने वाला है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की या मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी से प्रभावित मैदानी राज्यों ( दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब) में सर्द हवाएं चल सकती हैं, जिसकी वजह से ठंडक का अहसास होगा. लेकिन दिल्ली और उत्तर भारत में अस्थाई राहत के बाद गर्मी का दौर जारी रहेगा.
Twitter के मालिक Elon Musk ने दान किए करीब 64 हजार करोड़ रुपए, जानें किसको?
मैग्जीमम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में मौसम आंख मिचौली खेलता नजर आएगा. आसमान में कभी बादल छाएंगे तो कभी धूप का पहरा रहेगा. 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही 19 से 20 फरवरी तक मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है
- सर्दी के लिहाज से फरवरी का महीना काफी ठीक माना जाता है
- फरवरी के महीने में लोग मार्च-अप्रैल वाले मौसम का अनुभव कर रहे हैं
Source : News Nation Bureau