Advertisment

Weather Update: दिल्ली-NCR में कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में इस से भयंकर गर्मी का दौर चल रहा है. चिलचिलाती धूप और गर्मी लोगों का दम निकाल रही है. लोगों को बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार है, लेकिन मौसम का मिजाज तो कुछ और ही कहता है...

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. घरों के अंदर उमस है तो बाहर लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी ऐसी की न दिन को आराम है और न रात को सुकून. घरों में रखे कूलर-पंखे जवाब दे चुके हैं और एयर कंडीशनर भी कुछ खास राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं. सुबह सूर्य देवता की उपस्थिति के साथ ही पड़ने वाली धूप लोगों का शाम तक पीछा नहीं छोड़ रही है. ऐसे में लोगों को इंतजार है तो बस बारिश का. लेकिन मॉनसून भी इस बार काफी लेट है. एक जून को केरल पहुंचने वाले मॉनसून ने इस बार 8 जून को दस्तक दी है. ऊपर से अरब सागर में उठने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने भी मानसून की रफ्तार को कम किया है. बहरहाल, मॉनसूनी बारिश तो जब होगी तब होगी, फिलहाल हम आपके लिए एक राहत भरी खबर लेकर आए हैं. 

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि पंजाब, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी गर्मी से जल्द राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है आज यानी बुधवार को दिनभर हवाएं चलती रहेंगी, जबकि 15 व 16 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि यह बारिश हल्की व मध्यम ही होगी, लेकिन इससे फौरी तौर पर गर्मी से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं 17 व 18 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) में अगले कुछ दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तापमान में 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update delhi weather update North India weather update
Advertisment
Advertisment
Advertisment