Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जो अपने आप में राहत की बात है. लेकिन दिल्लीवासियों को अभी भी कड़ाके की सर्दी का इंतजार है. हालांकि दिल्ली का तापमान गिरने लगा है, लेकिन अभी भी काम की सर्दी नहीं पड़ रही है. ऐसा तो तब है जब नवंबर का महीना लगभग खत्म होने को है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 21 नवंबर को टेंपरेचर में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने वाली है, जिसके बाद दिल्ली में अचानक ठंड का अहसास होगा.
यह खबर भी पढ़ें- World Cup 2023: टीम इंडिया की हार पर क्या बोले PM मोदी? ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से भारत में गिरेगा पारा
राजधानी दिल्ली में फिलहाल रात का टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. जबकि आने वाले दिनों में टेंपरेचर में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही मैग्जीमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम में यह गिरावट एक खास बदलाव की वजह से देखी जाएगी. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के टेंपरेचर में गिरावट आती है. जिसके लिए सामान्य तौर पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को जिम्मेदार माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा रॉय की मानें तो पाकिस्तान में इस समय एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जो पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- World Cup 2023: भारत में इन 5 खिलाड़ियों को अब नहीं मिलेगा वर्ल्ड कप खेलने का मौका! देखें नाम
मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव
पूर्व की दिशा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बढ़ने से पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से आने वाले दिनों में मैग्जीमम और मिनिमम टेंपरेचर में खासी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में आने वाला बदलाव अस्थाई होगा. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी काम की सर्दी नहीं पड़ पा रही है. हालांकि सुबह और शाम के मौसम में नरमी जरूर आई है, जिसकी वजह से लोग गर्म कपड़े पहनते जरूर दिखाई दिए हैं.
Source : News Nation Bureau