भारत के 7 दूतावासों की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। हैकिंग न्यूज वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, रोमानिया, दक्षिण अफ्रीका, लीबिया, इटली, स्विट्जरलैंड, मलावी और माली में भारतीय दूतावास को हैकरों ने निशाना बनाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, 'अफ्रीका में भारत के सात दूतावासों की वेबसाइट हैक कर ली गई है। मंत्रालय को इसकी जानकारी दे दी गई है।'
हैकरों ने वेबसाइट हैक करने का दावा किया है। उन्होंने लॉगइन डिटेल, पासवर्ड और डाटाबेस चुराकर ऑनलाइन कर दिया है। मामले की जांच हो रही है।
Source : News Nation Bureau