दिल्ली और महाराष्ट्र में धारा-144 लागू कर दी गई है. वहीं पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और तेलंगाना में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके बाद अब पश्चिम बंगाल में भी 27 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी. हालांकि लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए कुछ छूट रहेगी.
In wake of the #CoronaVirus outbreak, West Bengal govt hereby notifies "complete safety restriction" with effect from 17:00 hours of March 23 to 24:00 hours of March 27 in the urban and rural areas: West Bengal Government pic.twitter.com/alL1jjK8px
— ANI (@ANI) March 22, 2020
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में धारा-144 लागू, मेट्रो भी 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में धारा-144 लागू कर दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया कि कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ पर रोक लगाई जाए. इससे पहले महाराष्ट्र में भी धारा-144 लागू तक दी गई. कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में सात लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से भारत में 7वीं मौत, सूरत में 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 355 मामले सामने आ चुके हैं. लगातार यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में ही कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश के 75 शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इन शहरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के बाद पश्चिम बंगाल भी 27 मार्च तक लॉकडाउन
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 354 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को दो लोगों की मौत सहित अब तक देश में 6 मौत हो चुकी हैं. देशभर में कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यात्री टिकट रद्द होने के बाद 21 जून तक रिफंड ले सकेंगे.
Source : News State