First Phase West Bengal Assam Vidhan Sabha Elections 2021 Updates: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा. पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता अपना मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. इस बार मतदाता 6.30 बजे तक वोट डाल सकेंगे. चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े रहिए www.newsnationtv.com के साथ...
-
Mar 27, 2021 18:49 IST
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में क्रमशः शाम 6 बजे तक 72.14% और 79.79% मतदाता दर्ज हुए: भारत निर्वाचन आयोग
-
Mar 27, 2021 17:11 ISTबंगाल में अब तक 73.07% और असम में 66.95% वोटिंग
शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 73.07 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा असम में 66.95% वोटिंग हुई है.
-
Mar 27, 2021 16:41 ISTबंगाल में चुनाव पर बोले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी.
-
Mar 27, 2021 16:40 ISTममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला
खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है.
-
Mar 27, 2021 16:39 ISTगिरिराज सिंह बोले- ममता अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं
सुवेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.
-
Mar 27, 2021 15:13 ISTअब तक बंगाल में 61.70% और असम में 54.25% मतदान हुआ
दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 61.70 फीसदी और असम में 54.25 फीसदी मतदान हो गया है.
-
Mar 27, 2021 13:53 ISTचुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. बीजेपी ने टीएमसी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
-
Mar 27, 2021 13:15 IST
दोपहर 1.13 बजे तक असम में 42.35 फीसदी और बंगाल में 47.43 फीसदी मतदान हुआ है.
-
Mar 27, 2021 13:10 ISTदोपहर 1 बजे तक बंगाल में 40.73% और असम में 37.87% मतदान
दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 40.73 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि असम में अब तक 37.87 फीसदी वोट डाले गए हैं.
-
Mar 27, 2021 12:38 ISTचुनाव आयोग से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है. वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है.
-
Mar 27, 2021 12:20 ISTदिलीप घोष ने झारग्राम में मतदान किया
पश्चिच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने झारग्राम में मतदान किया है. बंगाल में आज पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है.
West Bengal BJP President Dilip Ghosh casts his vote at a polling booth in Jhargram in the first phase of state assembly elections. pic.twitter.com/bAL4RulEMy
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 12:03 ISTटीएमसी के आरोपों पर दिलीप घोष का पलटवार
टीएमसी के धांधली के आरोपों पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि TMC जानती है कि यह हार रही है और इसीलिए यह सब कह रही है. ऐसी शिकायतों के लिए, टीएमसी को चुनाव आयोग में जाना चाहिए. टीएमसी और ममता बनर्जी दबाव में हैं और इसीलिए वे ऐसी बातें कह रहे हैं.
-
Mar 27, 2021 11:57 ISTटीएमसी का पुरुलिया में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप
टीएमसी ने पुरुलिया में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा कि काशीपुर के बूथ-56 पर गड़बड़ी हुई है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कांथी में टीएमसी को वोट दिया गया, जो बीजेपी को गया.
-
Mar 27, 2021 11:54 IST
बंगाल की खजूरी विधानसभा के ब्लॉक-2 के बूथ 197 पर अभी तक 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इलाके में कई बूथों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़पें हुई हैं.
-
Mar 27, 2021 11:46 ISTसुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला
पश्चिम बंगाल के कांथी में सुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है. ड्राइवर को हमले में हल्की चोटें आई हैं. जबकि गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं.
-
Mar 27, 2021 11:42 ISTसुबह 11.40 बजे तक बंगाल में 36.09% और असम में 25.88% मतदान
सुबह 11.40 बजे तक पश्चिम बंगाल में 36.09 फीसदी और असम में 25.88 फीसदी मतदान हुआ है.
-
Mar 27, 2021 11:09 ISTकांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मतदान किया
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जोरहाट में मतदान किया.
Congress leader Gaurav Gogoi casts his vote at a polling booth in Jorhat in the first phase of #AssamAssemblyElections2021 pic.twitter.com/IJleH9yJba
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 11:08 ISTसर्बानंद सोनोवाल ने जेपीनगर में किया मतदान, चुनाव में जीत का दावा
असम: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के जेपीनगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया. मतदान के बाद सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हमारे सारे उम्मीदवार जीतेंगे.
Assam CM Sarbananda Sonowal casts his vote a polling centre in Dibrugarh
"We will get more than 100 seats," CM says pic.twitter.com/nHpEdNpVss
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 10:09 ISTखड़गपुर के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी
खड़गपुर के दो मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, बूथ संख्या 98, 99 में ईवीएम ने तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से काम करना बंद करना पड़ा. लोगों का कहना है कि मतदान के लिए उन्हें दो घंटे से अधिक समय के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
-
Mar 27, 2021 10:08 ISTपुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में लगाई गई आग
पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे पहले पुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में आग लग जाने की सूचना मिली है. यहां के तुलसीदी गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है, जहां आग लगने की यह घटना हुई है. सुरक्षाबलों द्वारा इस स्थान की कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां कभी नक्सलियों के ठिकाने हुआ करते थे.
-
Mar 27, 2021 09:43 ISTआज चुनाव आयोग से मिलेंगे टीएमसी नेता
बंगाल में पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच कुछ मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.
Kolkata: A delegation of TMC MPs to meet West Bengal CEO today at 12 noon to "raise some serious concerns", as voting for the first phase of State Assembly elections is underway
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 09:28 ISTयह खबर भी पढ़ें...
-
Mar 27, 2021 09:28 ISTसुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और बंगाल में 7.72 फीसद वोटिंग
सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और बंगाल में 7.72 फीसद वोटिंग
8.84% and 7.72% voter turnout recorded till 9 am, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India
(Visuals from a polling centre in Patashpur, East Midnapore District, West Bengal) pic.twitter.com/mi51MHElor
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 08:51 ISTसीपीएम नेता की कार पर हमला
सालबोनी में सीपीएम नेता सुशांत घोष की कार पर हमला
-
Mar 27, 2021 08:33 IST
पश्चिम बंगाल में पश्चिम मदिनापुर से बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने मतदान किया
BJP candidate from West Midnapore, Samit Das casts his vote at a polling booth there in the first phase of #WestBengalElections2021. pic.twitter.com/u4rZxw5a5a
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 08:29 ISTअसम में मतदान के लिए जेपी नड्डा ने की मतदाताओं से अपील
असम में मतदान के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की मतदाताओं से अपील
असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा https://t.co/OxmFIcyVu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 08:28 ISTजेपी नड्डा ने लोगों से मतदान की अपील की
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें.
-
Mar 27, 2021 08:26 ISTडिब्रूगढ़ के जेपी नगर में मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
असम में डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.
-
Mar 27, 2021 08:24 ISTमतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
Voting underway at a polling centre in Purulia for the first phase of #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/xI4brrnNsF
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 08:23 ISTबड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे
असम के नगांव जिले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे.
#WATCH Voters turn out in large numbers in Rupahi, Nagaon District, for voting in the first phase of Assam Assembly elections pic.twitter.com/5vjn7GgVNn
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 07:57 ISTपीएम मोदी ने लोगों से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. वह दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए 26 मार्च को पड़ोसी मुल्क पहुंचे. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 07:38 ISTनरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की
असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
-
Mar 27, 2021 07:34 ISTपूर्व मेदिनीपुर जिले में मतदान
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं.
#WestBengalElections2021: Voting underway at a polling centre in West Midnapore pic.twitter.com/h93aLK9UjD
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 07:27 ISTअसम में नागौव के पोलिंग स्टेशन के बाहर लगी मतदाताओं की कतार
असम में नागौव के पोलिंग स्टेशन के बाहर लगी मतदाताओं की कतार.
Assam: Voters queue outside a polling station in Nagaon, ahead of the first phase of #AssamAssemblyPolls today pic.twitter.com/gTAtpOMnFa
— ANI (@ANI) March 27, 2021
-
Mar 27, 2021 07:24 IST
केछेंदा के एक बेसिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब.
-
Mar 27, 2021 07:05 ISTचुनाव आयोग ने बढ़ाया वोटिंग का टाइम
बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.
-
Mar 27, 2021 07:05 ISTअसम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में मतदान
असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.
-
Mar 27, 2021 07:05 ISTअसम की 47 सीटों पर मतदान
असम में आज 47 सीटों पर पहले चरण के वोटिंग होगी. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं.
-
Mar 27, 2021 07:04 ISTपश्चिम बंगाल की इन 30 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान होंगे.
-
Mar 27, 2021 07:02 ISTपश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज होनी है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा.