पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता महेश शर्मा को काले धन को वैध करने के आरोप में कोलकाता में मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने महेश शर्मा के पास से 33 लाख रुपये मूल्य के 2000 के नोटों को बरामद किए। एसटीएफ की टीम ने कई कोयला माफिया संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया।
शर्मा रानीगंज से चुनाव लड़े थे और सिर्फ 18 प्रतिशत वोट से हार गए थे। वह तीसरे स्थान पर रहे। सीपीएम तृणमूल कांग्रेस से पिछे रहे।
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अल्पसंख्यक सेल के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शकील अंसारी ने शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'शर्मा ने अपने आर्थिक ताकत की वजह से रानीगंज से मैदान में उतारा जा रहा था।'
Source : News Nation Bureau