पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर शनिवार को 9 दिवसीय चीन यात्रा पर जा रही हैं। यह यात्रा 22 जन से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी।
कोलकाता में चीन के काउंसुल जनरल मा झनवु ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान ममता बीजिंग, शांघाई और जिनान शहर का दौरा करेंगी। इस दौरान वह बीजिंग के मेयर और अन्य राज्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगी।
उन्होंने बताया कि कई बार आमंत्रित करने के बाद यह पश्चिं बंगाल सीएम की पहली चीन यात्रा होगी।
मा झनवु ने इस यात्रा को बेहद खास बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भारत के लिए चौथे स्थान पर सबसे अधिक आर्थिक रूप से मजबूत राज्य है।
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा कि वह चीन की निवेश की इच्छा के कारण कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर चीन जा रही हैं। ममता ने कहा कि चीन ने मुझसे कई बार आग्रह किया है।
और पढ़ें: पीएम मोदी के बाद सीएम फडणवीस थे निशाना, माओवादियों के खत में आया सामने
Source : News Nation Bureau