पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लोगों का उत्पीड़न करने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स’ बताया।
ममता ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी जिसका असर हमारी गिरती अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है।
ममता ने सोशल मीडिया यूजर्स से 8 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर काला करने की अपील की।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘ग्रेट सेल्फिश टैक्स (जीएसटी)-लोगों को परेशान करने के लिये है। नौकरियों, कारोबार को नुकसान पहुंचाने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए है। भारत सरकार जीएसटी को अच्छे से संभालने में नाकाम रही है।’
यह भी पढ़ें: चेन्नई में बोले पीएम मोदी, समाज में बदलाव का साधन है 'मीडिया'
अपने एक अन्य ट्वीट में ममता ने कहा, ‘नोटबंदी एक आपदा थी। अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले इस घोटाले के खिलाफ विरोध स्वरूप में 8 नवंबर को काला दिवस मनायें और टि्वटर पर अपनी डीपी को बदलकर काला करें।’
तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी।
यह भी पढ़ें: पैराडाइज पेपर्स मामले में जयंत सिन्हा की सफाई, कहा- मंत्री बनने से पहले ही छोड़ दी थी कंपनी
Source : News Nation Bureau