दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव

पश्चिम बंगाल के उत्तरी पर्वतीय इलाके में पृथक राज्य की मांग को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन शनिवार को फिर से हिंसक हो उठा और गोरखालैंड समर्थकों ने एक रेलवे स्टेशन, एक पुलिस सीमा चौकी और कई सरकारी कार्यालयों पर तोड़फोड़ की, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव

दार्जिलिंग हिंसा के बाद सेना तैनात (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के उत्तरी पर्वतीय इलाके में अलग राज्य की मांग को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन शनिवार को फिर से हिंसक हो उठा और गोरखालैंड समर्थकों ने एक रेलवे स्टेशन, एक पुलिस सीमा चौकी और कई सरकारी कार्यालयों पर तोड़फोड़ की, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

प्रदर्शनकारियों ने एक टॉय ट्रेन स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया।

ताजा हिंसा को देखते हुए इलाके में सेना को तैनात कर दिया गया है। दर्जिलिंग जिले के एक अधिकारी ने बताया, 'तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, जिनमें एक की मौत शुक्रवार की रात और दो व्यक्तियों की मौत शनिवार को हुई।'

शुक्रवार की रात फिर से भड़की हिंसा शनिवार को तेज होती देख सरकार ने सेना बुलाने का फैसला किया। वहीं दूसरी तरफ 24 उत्तरी परगना के बशीरहाट में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बशीरहाट हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यापल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है।

दार्जिलिंग- बशीरहाट पर ममता बोलीं केंद्र का नहीं मिला सहयोग, गोरखालैंड के लिए फिर हिंसा के बाद सेना तैनात

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। एक टुकड़ी दार्जिलिंग और एक टुकड़ी सोनादा में तैनात की गई है, जहां एक रेलवे स्टेशन पर आगजनी की गई।'

वहीं कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह अगले 10-15 दिनों में प्रदर्शकारियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, अगर वे हिंसा छोड़ देते हैं। 

ममता ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बातचीत के लिए तैयार हैं, अगर वह चाहें तो।

पुलिस पर गोरखालैंड के एक कार्यकर्ता ताशी भूटिया की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के समर्थकों ने शनिवार को जमकर उत्पात किया। पुलिस ने वहीं जीजेएम द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया है।

सिक्किम: गोरखालैंड मामले में दखल दे केंद्र, नहीं तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट- पवन चामलिंग

दार्जिलिंग जिले के सोनादा में शुक्रवार की देर रात अचानक भड़की हिंसा में 30 वर्षीय तासी भूटिया की मौत हो गई। भूटिया को अपना सक्रिय कार्यकर्ता बताते हुए गोरखालैंड गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत पुलिस की गोलीबारी से हुई।

जीएनएलएफ के नेता नीरज जिम्बा ने कहा, 'एक निर्दोष गोरखालैंड समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई..हम बेहद दुखी हैं और सदमे में हैं।' दूसरी ओर जीजेएम ने मृतक को अपना सदस्य बताया है।

जीजेएम के सहायक महासचिव बिनय तमांग ने कहा, 'इस पर्वतीय इलाके में एक और व्यक्ति की मौत हो गई।' मृतक के परिवार वालों द्वारा सोनादा पुलिस चौकी पर दर्ज शिकायत में कहा गया है कि भूटिया दवा खरीदने जा रहा था, जब उसकी मौत पुलिस की गोली लगने से हुई।

दार्जिलिंग और बशीरहाट हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी, केंद्र का नहीं मिल रहा है सहयोग, कराएंगी न्यायिक जांच

पुलिस का समर्थन करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा, 'भूटिया की मौत पुलिस की गोली से होने का आरोप पूरी तरह झूठा है।' लेकिन जिले के एक अधिकारी ने कहा है कि भूटिया ने 'खुकरी' से हमला किया था, जिसके चलते पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में हिंसा फिर से भड़क उठी और जीजेएम तथा जीएनएलएफ के कार्यकर्ताओं ने सोनादा पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और पुलिस के यातायात बूथ में आग लगा दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

दार्जिलिंग में पुलिस उपाधीक्षक (कस्बा) और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई।

दिन चढ़ने के साथ इलाके में स्थिति बिगड़ती ही गई और उपद्रवियों ने नेओरा रेंज सरकारी आवासों और कलिम्पोंग जिले के गोरुबाथान में दो वाहनों को आग लगा दी। इसके अलावा दार्जिलिंग के मिरिक में स्थित टर्बो चाय कारखाने के नजदीक एक पुलिस चौकी को भी आग लगा दी गई।

पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी के लिए जीजेएम को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन जीजेएम ने इससे इनकार किया है।

जीजेएम सूत्रों ने आरोप लगाया है कि दार्जिलिंट मोटर स्टैंड के पास पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में उनके एक समर्थक की मौत हो गई। इसी इलाके में हिंसा के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हुई।

इस बीच जीजेएम की सेंट्रल कमिटी ऑफ डुअर्स ने बुधवार को भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

वहीं कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ममता ने राज्य के पर्वतीय इलाके में भड़की ताजा हिंसा के लिए भाजपा के करीबी 'बाहरी ताकतों' पर आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार का राज्य के साथ असहयोगात्मक रवैया रहा है और कुछ केंद्रीय एजेंसियां हस्तक्षेप कर रही हैं, जो संघीय ढांचे के खिलाफ है।'

ममता के मुताबिक, 'बंगाल और राज्य से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को अशांत करने की साजिश की जा रही है। हमने कई बार केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए अनुरोध किया है। क्या उन्होंने समय पर तैनाती की है? मौजूदा हालात से बचा जा सकता था।'

बशीरहाट पर घमासान हिरासत में लिए गए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह

HIGHLIGHTS

  • दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, तीन की मौत
  • बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं

Source : News Nation Bureau

West Bengal Mamata Banerjee darjeeling army GJM
Advertisment
Advertisment
Advertisment