चिट-फंड मामले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयासों का विरोध करने के बाद धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका 'सत्याग्रह' तब तक जारी रहेगा जब तक देश और संविधान को बचाया जा सके. रविवार शाम शुरू हुए कोलकाता पुलिस और सीबीआई का यह विवाद देर रात होते-होते ममता बनर्जी बनाम केंद्र सरकार हो गया. तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस पूरे घटनाक्रम को सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल बता रही है, वहीं केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. शीर्ष अदालत ने इस मामले में राजीव कुमार के खिलाफ सबूत पेश करने को कहा है. कोर्ट में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी. दूसरी तरफ सीबीआई और केंद्र सरकार के इस कदम के खिलाफ पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता सोमवार को प्रदर्शन करने वाले हैं. देर रात से ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बंगाल में रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस कमिश्नर के आवास पर सीबीआई के पहुंचने पर ममता ने कहा, 'मुझे दुख है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एजेंसी को निर्देश दे रहे हैं. वह उसे लागू कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है.'
Source : News Nation Bureau