West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज (8 जुलाई) मतदान हो रहा है. वोटिंग के लिए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में हुई हिंसा में डेढ़ दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना शासन प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए आज मतदान होगा. इसके साथ ही पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में बंगाल के कुल 5 करोड़ 67 लाख 21 हजार 234 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के पहले हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र का शुभारंभ किया
बंगाल में बीते 30 दिनों में 18 लोगों की गई जान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मौके पर हिंसा की घटनाएं होना आम बात है. इस साल भी जैसे ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया राज्य में हिंसा की कई वारदातें हुईं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 8 जून 2023 अधिसूचना जारी की गई थी. इस घोषणा के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आने लगीं. इसके बाद बीते 30 दिन में हुईं हिंसा की झड़पों में 18 लोगों की मौत हो गई. 24 जून को मुर्शिदाबाद में हुए एक धमाके को सबसे खतरनाक बताया गया. जिसमें 26 साल के अलीम शेख की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे. यही नहीं इस घटना से पहले देसी बम को खिलौना समझकर खेल रहे 7 से 11 की उम्र के पांच बच्चे घायल हुए थे. ये घटना उत्तर 24 परगना जिले के एक प्राइमरी स्कूल में हुई थी. जहां घटना के बाद चार देसी बम और बरामद किए गए थे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.
Source : News Nation Bureau