Advertisment

पश्चिम बंगाल में 14 मई को एक ही चरण में होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 14 मई को एक ही चरण में कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में 14 मई को एक ही चरण में होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

फाइल फोटो (पीटीआई)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 14 मई को एक ही चरण में कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisment

इससे पहले ममता बनर्जी सरकार ने राज्य चुनाव आयोग से कहा था कि वो एक ही चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के पक्ष में है। ममता सरकार ने आयोग से कहा था कि पंचायत चुनाव 14 मई को कराए जाएं और मतगणना 16 मई को संपन्न कराए जाएं।

राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनावों को तीन चरणों में कराना चाहता था। जिसके तहत पहले चरण का चुनाव 1 मई, दूसरे चरण का 3 मई और अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को संपन्न कराया जाना था।

गुरुवार को चुनाव अधिकारी ने पंचायत चुनावों के तारीखों की घोषणा की। जिसके तहत 14 मई को वोटिंग होगी और ज़रूरत पड़ी तो 16 मई को दोबारा मतदान कराए जाएंगे। आयोग ने बताया कि चुनाव परिणामों की घोषणा 17 मई को होगी। साथ ही इसके लिये आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Advertisment

राज्य में नामांकन को लेकर विवादों भी हुआ था जिसके बाद कोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख को बढ़ाने का आदेश दिया था। आयोग ने नामांकन की तारीख 23 अप्रैल की थी।

Advertisment

नामांकनों की जांच के लिये 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी और 28 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।

और पढ़ें: ममता सरकार ने पंचायत चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराने का दिया सुझाव

Source : News Nation Bureau

West Bengal panchayat polls BJP Mamata Banerjee tmc
Advertisment
Advertisment