पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 14 मई को एक ही चरण में कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है।
इससे पहले ममता बनर्जी सरकार ने राज्य चुनाव आयोग से कहा था कि वो एक ही चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के पक्ष में है। ममता सरकार ने आयोग से कहा था कि पंचायत चुनाव 14 मई को कराए जाएं और मतगणना 16 मई को संपन्न कराए जाएं।
राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनावों को तीन चरणों में कराना चाहता था। जिसके तहत पहले चरण का चुनाव 1 मई, दूसरे चरण का 3 मई और अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को संपन्न कराया जाना था।
गुरुवार को चुनाव अधिकारी ने पंचायत चुनावों के तारीखों की घोषणा की। जिसके तहत 14 मई को वोटिंग होगी और ज़रूरत पड़ी तो 16 मई को दोबारा मतदान कराए जाएंगे। आयोग ने बताया कि चुनाव परिणामों की घोषणा 17 मई को होगी। साथ ही इसके लिये आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
राज्य में नामांकन को लेकर विवादों भी हुआ था जिसके बाद कोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख को बढ़ाने का आदेश दिया था। आयोग ने नामांकन की तारीख 23 अप्रैल की थी।
नामांकनों की जांच के लिये 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी और 28 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
और पढ़ें: ममता सरकार ने पंचायत चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराने का दिया सुझाव
Source : News Nation Bureau