पश्चिम बंगाल में पुलिस ने कोलकाता रेलवे स्टेशन से 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
बंगाल एसटीएफ की इस कार्रवाई में संदिग्ध आतंकियों के पास से आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
कोलकाता पुलिस एटीएफ के डीसी मुरलीधर शर्मा ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध भारत में पिछले डेढ़ साल से अवैध रूप से रह रहे थे। हमें केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईडी) से इनके बारे में सूचना मिली थी।'
शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अंसार बांग्ला के सदस्य हैं।
अंसार बांग्ला, बांग्लादेश का चरमपंथी संगठन है जो हाल के वर्षों में वहां हुए कई ब्लॉगरों की हत्या में शामिल रहा है। बांग्लादेश की सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित कर रखा है।
और पढ़ें: ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है बिल
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में पुलिस ने कोलकाता रेलवे स्टेशन से 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है
- बंगाल एसटीएफ की इस कार्रवाई में संदिग्ध के पास से अल-कायदा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं
Source : News Nation Bureau