Wet Bulb Temperature : पूरी दुनिया पर ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज का असर दिख रहा है. किसी देश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है तो कहीं भारी बारिश. बाढ़ और तूफान से तबाही मच रही है. सबसे चौंकाने वाली तस्वीर दुनिया के बड़े शहरों दिल्ली और दुबई की है. दिल्ली में अड़तीस डिग्री की गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो गई है तो दुबई में तापमान 62 डिग्री तक पहुँच गया है. दोनों शहरों में मौसम का मिजाज़ आखिर क्यों बिगड़ा समझिए आप भी इस रिपोर्ट के जरिए. मौसम की उल्टी चाल पूरी दुनिया बेहाल? कहीं भारी बारिश से सैलाब का उफान?
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान
कहीं लगातार बर्बादी मचा रहा है तूफान? कई भीषण गर्मी से लोग हो गए हैं परेशान. दुनिया भर में ग्लोबल वॉर्मिंग का खौफनाक असर दिख रहा है. मौसम का मिजाज़ बिगड़ गया है. भारत में भी मानसून उल्टी चाल चलता दिख रहा है. कहीं भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है तो कहीं गर्मी के सितम से लोग पसीने पसीने हो रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में मानसून 20 दिन पहले दस्तक दे चुका है, लेकिन यहाँ मौसम ऐसी आंख मिचौली खेल रहा है कि कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बादल बरस ही नहीं रहे. दिल्ली में हालांकि पूर्वी हवाएं लगातार नमी लेकर आ रही हैं और नमी बढ़ने से बादल भी घिर रहे हैं, लेकिन फिर भी बारिश नहीं हो रही. 20 दिन में अभी 2-3 दिन ही मध्यम बारिश हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: बजट पेश करने से पहले क्यों बांटा जाता हैं हलवा? आसान भाषा में समझिए इसका मतलब
मौसम की उथल पुथल से दिल्ली में लोगों को अड़तीस डिग्री का तापमान सहना पड़ रहा है. उमस की वजह से गर्मी इतनी बढ़ गई है की लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इस वक्त दिल्ली में गर्मी और नमी का कॉकटेल बन गया है, जिसे वेट बल्ब टेम्परेचर कहा जाता है. इसे अधिकतम तापमान, नमी, हवाओं की गति सौर विकरण को मिलाकर कैलकुलेट किया जाता है. 16 जुलाई को नई दिल्ली में वेट बल्ब, टेम्परेचर, अड़तीस डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और 30 डिग्री से ज्यादा वेट बल्ब टेम्परेचर सेना इंसान के लिए मुश्किल होता है, जबकि 32 डिग्री से ज्यादा होने पर इंसान बीमार हो सकता है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau