WFI vs Wrestlers: जंतर-मंतर पहुंचे बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, CBI जांच की मांग

WFI vs Wrestlers: देश के धाकड़ पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
WFI vs Wrestlers

WFI vs Wrestlers( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

WFI vs Wrestlers: देश के धाकड़ पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. लेकिन बृजभूषण ने इस सवाल पर कहा, "मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, मैं शाम में प्रेस वार्ता करूंगा।"  WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाज़ा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी.

भारतीय पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने कहा कि संघ में कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए। एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत, पैसा चाहिए होता है लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता. विजेंदर सिंह ने कहा कि दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया उसके बाद मैं जंतर-मंतर पहुंचा। मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो भी आरोप लगाए हैं उस पर कार्रवाई हो और मामले में CBI की जांच होनी चाहिए.

रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए. बजरंग पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है। प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं. बजरंग पूनिया ने आगे कहा कि हम क़ानून का सहारा लेकर चलेंगे। अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा...हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं। हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं.

Source : Agency

boxer Vijender Singh WFI vs Wrestler Dispute WFI vs Wrestlers WFI chief Brij Bhushan Singh WFI vs Wrestler
Advertisment
Advertisment
Advertisment