Advertisment

कश्मीर के नेताओं के साथ महा बैठक में क्या निकला? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कश्मीर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के नेता शामिल हुए थे. आर्टिकल 370 हटने के दो साल बाद पहली सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री आवास पर 3.45 घंटे तक सर्वदलीय बैठक चली.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कश्मीर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के नेता शामिल हुए थे. आर्टिकल 370 हटने के दो साल बाद पहली सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री आवास पर 3.45 घंटे तक सर्वदलीय बैठक चली. 8 पार्टियों के 14 नेता PM की बैठक में शामिल हुए. बैठक में गुपकार ग्रुप के नेताओं के तेवरों में नरमीं दिखीं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बेहतर माहौल में बातचीत हुई. 370 पर गुपकार ग्रुप को SC के फैसले का इंतज़ार है. PM नरेंद्र मोदी ने पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने का भरोसा दिया है. PM ने परिसीमन की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र के सामने 5 मांगें रखीं. PM ने कहा कि विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी प्राथमिकता है. कश्मीर के नेताओं के साथ महा बैठक में क्या निकला? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • सबका साथ, सबका विकास, हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जम्मू-कश्मीर का विकास हमारा सर्वोच्च प्राथमिकता है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम हर क्षेत्र में विकास करने का प्रयास कर रहे हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मतभेदों को भूलाकर हमसाथ को हो जाना चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली और दिल के बीच दूरी न हो : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में आज उत्सव का माहौल है, आज भी कांग्रेस की नकारात्मक सोच है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आर्टिकल 370 और 35A पर आज इसलिए बातचीत नहीं हुई, क्योंकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम सुनहरे भविष्य की तलाश में हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास चाहती है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीर का मसला पीएम मोदी ने दो साल पहले हल कर दिया है : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 को जड़ से उखाड़ दिया : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों पर कोई कदम नहीं उठाए हैं : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अंतरराष्ट्रीय दबाव में सर्वदलीय बैठक हुई है : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान क्यों बात करनी चाहिए : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हिंदुस्तान के कई लोगों को पाक के जिहादियों ने मारा है : आरती टीकू सिंह, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हमें जिन लोगों को वहां से मारपीट और लूटकर भगाया है, वे वहां मलाई खा रहे हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • हम जैसे किसी भी पीड़ित को एक भी पैसा का मुआवजा नहीं दिया गया है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • आज तक हमारी जाति को मान्यता नहीं दी गई है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • अब हमें बुलाकर क्या कर लेते, कौन भी खानापूर्ति कर लेते : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • लफाजी के सिवा सरकार के पास कोई नीति या प्रस्ताव नहीं है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • जब तक इसमें हिंदू की आवाज नहीं होगी, तबतक ये पाप है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • अगर ये बैठक 3 साल पहले होती तो और ज्यादा अच्छा रहता : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश की प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत करना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आर्टिकल 370 को लेकर बार-बार कहा जाता है कि ये हट गया है, लेकिन मैं नहीं मानता हूं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज का स्ट्रेंड पूरी तरह से यूटर्न स्टेंड है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी वालों ने गुपकार को बदनाम कर दिया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर धारा 370 हट गया है तो वहां पर किसने जमीन खरीदी है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी हमेशा से यू-टर्न लेते आई है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • एक हजार जम्मू-कश्मीर का मुसलमान भी मारा गया है : वकार भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • आपकी बात आज कश्मीरी पंडित नहीं सुनते हैं : वकार भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कश्मीरी पंडित हमारे हिस्सा हैं : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • सर्वदलीय बैठक एक अच्छी पहल है : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • अगर 5 अगस्त के पहले वाली पॉजिशन है तो इस पर भी बात करेंगे : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • कश्मीरी का मलतब पूरा जम्मू-कश्मीर है : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • 5 अगस्त को पार्लियामेंट से आर्टिकल 370 हटाया गया था : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • टू नेशन को कश्मीरियों ने नकारा था : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • 5 अगस्त से पहले की स्थिति बहाल होनी चाहिए : एमआर कुरैशी, वरिष्ठ नेता, PDP
  • कश्मीर की मातृभूमि के साथ इन लुटेरों ने अन्याय किया है : लक्ष्मी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • गुपकार ने कहा था कि झंडा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा, इन्हें देश से भगा देना चाहिए : लक्ष्मी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • हमें राजनीतिक पार्टियों की हिस्सेदारी चाहिए : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग किसके लिए पाकिस्तान की हिस्सेदारी मांगते हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • हमारे देश में आतंकवाद मचाने वाले पाकिस्तान का आप हिस्सेदारी मांग रहे हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • पाक आतंकवाद बंद करे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia pm modi metting
Advertisment
Advertisment
Advertisment