Advertisment

मोदी की नई कैबिनेट में 'न्यू इंडिया' का क्या है संदेश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार . मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्रियों ने बुधवार को शपथ ग्रहण की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार . मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्रियों ने बुधवार को शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करने के लिए सभी नेता एकत्रित हुए. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहे. इस दौरान 15 कैबिनेट और 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. मोदी की नई कैबिनेट में 'न्यू इंडिया' का क्या है संदेश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पीएम मोदी ने फिर से नैतिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाई है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • किस लिए निशंक, रविशंकर, प्रकाश जावेड़कर को हटाया गया, ये अभी स्पष्ट नहीं है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • रविशंकर और प्रकाश जावेड़कर सरकार में अहम भूमिका निभाते थे : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • नई चीज जो सामने आई है उसका क्या प्रभाव दिखता है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • मंत्रियों को हटाने पर भी कांग्रेस को आपत्ति है तो क्या मोदी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • पीएम मोदी ने क्षेत्रिय, जातिय संतुलन को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का गठन किया है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • भारत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना की वजह से हर्षवर्धन को नहीं हटाया गया है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की संगठन में जरूरत है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • किसी मंत्रिमंडल में आपने ऐसा नहीं देखा होगा कि सबको सामान्य जगह दी गई है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज भी खुद को सेवक कहते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नेताओं को मंत्री बनाए गए हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश की प्रगति और स्वकृति से मोदी कैबिनेट विस्तार का कोई संबंध नहीं है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी सरकार ने पिछड़े और दलित वर्गों के लिए क्या किया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • इन वर्गों के लोगों ने सबसे ज्यादा नौकरियां गंवाई हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कुछ मंत्रियों ने इस्तीफा लिया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • प्रधानमंत्री ने खुद 29 जनवरी को घोषणा कर दी थी कि हमने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है तो स्वास्थ्य मंत्री अकेले कैसे जिम्मेदार हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • पीएम मोदी ने चुनावों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का पुर्नगठन किया है  : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • सरकार को अहसास है कि कोरोना संकट बहुत बड़ा संकट है, इसलिए 43 मंत्रियों को शामिल किया गया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • मुझे लगता है कि रविशंकर और प्रकाश जावेड़कर को संगठन की जरूरत के लिए हटाया गया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • जातियों के संतुलन को ठीक करने लिए भी ये फैसला लिया गया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • कोरोना महामारी के लिए भारत ने 2 वैक्सीन बनाई है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • सरकार के साथ पार्टी का काम को भी देखना पड़ता है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • इस्तीफा देने के बाद बहुत लोगों को आज पता चला कि वे भी मंत्री हैं : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हर मंत्री अपने मंत्रालय के बारे में नहीं बोलता है, जबकि वह दूसरे मंत्रालय के बारे में बोलता है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जो भी मंत्री कोविड से जुड़े थे वे चले गए : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जो सरकार सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामा पर नहीं टिक सकी तो उसके बारे में क्या कहा जाए : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • केंद्र सरकार ने 25 प्रतिशत वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर को दी है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • नारायण राणे को आज मंत्री बना दिया गया था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी ने कोविड में अपनी विपक्षता मानते हुए मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मंत्रिमंडल का विस्तार राजनीतिक विस्तार है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • पीएम मोदी ने भी मान लिया है कि उनके मंत्री काम नहीं कर रहे हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • पीएम मोदी ने सिर्फ चेहरे बदले हैं, लेकिन कुर्सी तो वही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • कैबिनेट विस्तार करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद पहले भी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सामने आए हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अगर यूपी में 80 लोकसभा सीट है तो वहां से ज्यादा मंत्री होने चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मंत्रिमंडल विस्तार में सारे वर्गों को मौका दिया है : जयनाथ मिश्रा, वाराणसी
  • मोदी कैबिनेट विस्तार में सभी को जगह दी गई है :  हिमांशु त्रिवेदी, कानपुर
  • मोदी ने साफ संदेश दिया है कि जो काम नहीं करेगा उसे जगह नहीं मिलेगी :  हिमांशु त्रिवेदी, कानपुर

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia modi-cabinet-reshuffle
Advertisment
Advertisment