Advertisment

क्या है नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी जिसके नाम बदलने पर शुरू हुई सियासत

संग्रालय सोमवार से शुक्रवार- सुबह 9 से 8 बजे तक खुला रहता है. वहीं, शनिवार- सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक चलता है. रविवार और सरकारी अवकाश के दिन यह बंद रहता है.

author-image
Prashant Jha
New Update
pm memorial

पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी अब प्राइम मिनिस्टर (PM) एंड लाइब्रेरी के नाम से जाना जाएगा. भाजपा नेतृ्त्व केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया है. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी एक वैश्विक ऐतिहासिक स्थल और किताबों एबं अभिलेखों का भंडार है. अब इसे प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसाइटी के नाम से जाना जाएगा. इस संग्राहलय में भारतीय इतिहास और विरासत की चीजें संजोकर रखी गई हैं. नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय की स्थापना 1964 में जवाहरलाल नेहरू की याद में एक स्वायत्त संस्था के रूप में हुई थी. यह संस्था भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आती है. भारत के पहले प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, आलीशान तीन मूर्ति भवन में स्थित है. इसे चार भागों में बंटा गया है. एक स्मारक संग्रहालय, समकालीन अध्ययनों से संबंधित एक केंद्र, आधुनिक भारतीय पुस्तकालय और नेहरू तारामंडल शामिल है. 

संग्राहलय में है एक स्पेशल लाइब्रेरी

नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय में एक स्पेशल लाइब्रेरी भी तैयार की गई है, जिसे औपनिवेशिक और उत्तर-औपनिवेशिक भारत पर एक विशिष्ट अनुसंधान और संदर्भ-केंद्र के रूप में निर्मित और विकसित किया गया है, जिसमें माइक्रोफिल्म और माइक्रोफिश के माध्यम से अनेक पुस्तकों, पत्रिकाओं, तस्वीरों और अन्य संसाधन के बहुत समृद्ध और विविध संग्रहों को संरक्षित किया गया है. इस संस्था में एक समृद्ध पांडुलिपि अनुभाग भी है, जिसमें राजनीतिक और गैर राजनीतिक आधिकारिक संगठनों और समाजों के ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अभिलेखों के निजी पत्रों को संजोकर रखा गया है, जिन्होंने आधुनिक भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy Video: बिपरजॉय ने बरपाया कहर, देखें तबाही के बाद के 5 होश उड़ाने वाले वीडियो

नाम बदलने पर सियासत भी शुरू

हालांकि, इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीधे-सीधे पीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संकीर्णता और प्रतिशोध का नाम नरेंद्र मोदी है. कांग्रेस ने कहा कि 59 वर्षों से पीएम भारतीय राष्ट्र-राज्य के शिल्पकार के नाम और विरासत को खत्म करना चाह रहे हैं. वो इसे नष्ट करने के कुछ भी कर सकते हैं. 

2016 में नाम बदलने को मिली थी मंजूरी

बता दें कि नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की विशेष बैठक में इसका नाम बदलने का फैसला किया गया है. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. गौरतलब है कि नेहरू मेमोरियल म्यूजियम की कार्यकारी परिषद की ओर से 25 नवंबर 2016 को इसके नाम बदलने की मंजूरी दी थी. 21 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री म्यूजियम जनता के लिए खोल दिया गया. 

PM Narendra Modi PM Narendra Modi News Nehru Memorial nehru memorial museum and library PM Memorial Museum and Library nehru memorial museum and library changed nehru memorial museum and library name changed
Advertisment
Advertisment
Advertisment