New Update
Advertisment
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद NCB की विजिलेंस टीम ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दिल्ली NCB मुख्यालय से मुंबई पहुंची विजिलेंस की टीम ने बुधवार को समीर वानखेड़े से चार घंटे तक पूछताछ की. दूसरे दिन भी आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली. इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. ड्रग्स केस से जुड़े विवादों का नया अध्याय क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- निकाहनामा सही, लेकिन सिर्फ औपचारिकता : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर की मां चाहती थी कि समीर का निकाहमाना हो : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- पहली शादी 2 धर्मों में हुई थी : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर ने कभी अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर वानखेड़े छोटी जाति से आते हैं : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- ईमानदार अफसर पर कीचड़ उछाला जा रहा है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- नवाब मलिक कोर्ट में दोष सिद्ध करें : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर की जातिगति टिप्पणी से आहत हूं : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- ड्रग्स लॉबी चाहता है कि समीर इस केस से हट जाए : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर ईमानदार और निडर अफसर हैं : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- मेरे साथ पूरा दलित समाज है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- ड्रग्स लॉबी काम कर रही है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- समीर को जांच से हटाने की कोशिश की जा रही है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- कानूनी रूप से जवाब देंगे : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है : क्रांति रेडकर वानखेड़े, समीर वानखेड़े की पत्नी
- अगर हमारे देश के नौजवान ड्रग्स में लिप्त हो जाएंगे तो देश का भविष्य क्या होगा : राम कदम, नेता, BJP
- नौजवान पीढ़ी को ड्रग्स से बचाना है : राम कदम, नेता, BJP
- देश को ड्रग्स माफिया से बचाना है : राम कदम, नेता, BJP
- नवाब मलिक के आरोप राजनीतिक भावना से है : राम कदम, नेता, BJP
- ड्रग्स माफिया का हफ्ता वसूली बंद हो रहा है : राम कदम, नेता, BJP
- नवाब ने क्यों पहले मुद्दा नहीं उठाया : राम कदम, नेता, BJP
- देश को नशा मुक्त कराना हर भारतीय का कर्तव्य है : राम कदम, नेता, BJP
- हमें स्वीकार करना पड़ेगा कि बॉलीवुड के अधिकार लोग नशा में लिप्त हैं : राम कदम, नेता, BJP
- ड्रग्स केस की जांच कर रहे अधिकारी का इतिहास है कि वे बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं : डॉ. समीर दलवई, प्रवक्ता, NCP
- अगर अफसर खुद फर्जी है तो क्या उसके खिलाफ जांच नहीं होनी चाहिए : डॉ. समीर दलवई, प्रवक्ता, NCP
- किरण गोवासी जो फोटो निकाल रहे थे वो अभी खुद गायब हैं : डॉ. समीर दलवई, प्रवक्ता, NCP
- एक अफसर 5 ग्राम ड्रग्स के पीछे क्यों पड़ा है, जहां साढ़े तीन सौ ग्राम ड्रग्स उतरा वहां कोई जांच क्यों नहीं हुई : डॉ. समीर दलवई, प्रवक्ता, NCP
- समीर वानखेड़े से अच्छे अफसर हैं और वे ड्रग्स को जड़ से खत्म कर रहे हैं : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
- बॉलीवुड समेत हर जगह ड्रग्स फैला हुआ है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
- ड्रग्स मामले में सिर्फ बॉलीवुड को बदनाम हो रहा है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
- आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं मिला तो उनकी जमानत क्यों नहीं हो रही है : प्रियदर्शनी सिंह, एक्ट्रेस
- वानखेड़े ने देश से चिट किया है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आजतक कोई चार्जशीट फाइल नहीं हुई : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- आर्यन खान को क्रूज से पहले पकड़ा गया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- आर्यन खान के पास न तो ड्रग्स था और न ही पैसा : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- आर्यन खान का सारा केस सिर्फ फर्जी है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- 5 ग्राम ड्रग्स के लिए लोगों को क्यों पकड़ रही है NCB: तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर बारदमगी के समय वीडियोग्राफी हो जाती तो अच्छा रहता : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- जांच में वीडियोग्राफी होनी चाहिए थी : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- मीडिया के सामने आरोप लगाना गलत है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- छवि बिगाड़ने की कोशिश हो रही है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- आरोपों से संबंधित चीजें एजेंसी को सौंपे : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप न लगाएं : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- बॉलीवुड को गंदगी साफ करने के लिए खुद कदम उठाना चाहिए : वैष्णवी श्रीवास्तव, लखनऊ, दर्शक
- बॉलीवुड से ड्रग्स खत्म होना चाहिए : वैष्णवी श्रीवास्तव, लखनऊ, दर्शक
- आर्यन खान के खिलाफ विधिपूर्वक कार्रवाई हुई है : मनीष कुमार, नोएडा, दर्शक
- कार्रवाई के बाद देश में जो राजनीति हो रही है वो गलत है : मनीष कुमार, नोएडा, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment