Advertisment

मुगलों के नाम के कसीदे पढ़ने का मकसद क्या है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक और बयान सुर्खियों में है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक और बयान सुर्खियों में है. मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुगलों ने इस देश को अपना बनाया. भारतीय जनता पार्टी के लोग अक्सर मुझको नाम देते रहे हैं कि ये बाबर की औलाद है. इन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि वही बाबर भारतवर्ष आया सन 1526 में और सन 1530 में उनकी मौत हुई. मतलब वो भारत में मात्र चार साल रहे. मुगलों के नाम के कसीदे पढ़ने का मकसद क्या है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • किताब में बहुत कुछ है, धर्म, रामराज, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मौजूद है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • किस बात की आहत है, बेवजह विवाद बढ़ाया जा रहा है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • मेरे घर में जिसने आगजनी की है, वो किसका है, वो किस पार्टी के थे : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • कुछ लोग धर्म का दुरुपयोग करते हैं : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • आज मेरे घर में आगजनी की घटना करके साबित कर दिया है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • इस देश में ऐसे लोग हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सपोर्ट नहीं करते हैं : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • हिंदुत्व बुरा है, इसलिए इसे बुरा कहा है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • बिना किताब पढ़े ये कैसा विरोध : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • किताब में अयोध्या के फैसले की तारीफ की : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • कांग्रेस नेताओं को विलेन बनाने की कोशिश : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • चुनाव से मेरी किताब का कोई लेना-देना नहीं : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • किताब में हिंदू धर्म पर विस्तार से लिखा : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • विधानसभा चुनाव नहीं आता तो क्या हम नहीं कहते : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • मणिशंकर अय्यर जो भी कहते हैं, उनके साथ वही व्यवाहर हुआ होता है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के साथ चलना मेरे लिए गर्व की बात है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • अक्सर टारगेट पर रहते हैं मणिशंकर अय्यर : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • अब मैं भी खुलकर आ गया हूं : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • किताब में सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट हैं, अर्थात् सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को बैन किया जाएगा : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • मैंने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया है : सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस
  • हिंदुत्व हिंदू धर्म नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर हिंदुत्व इस्लामिक स्टेट और बोको हरम जैसा नहीं है तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • इस देश में ऐसा वर्ग पैदा हो गया है, जो 80 प्रतिशत होने के बाद भी कहते हैं कि हिंदू खतरे में है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • अमरावती में जो हुआ वहां सरकार और केंद्र सरकार कार्रवाई करे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • लोगों को हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से पहले सावरकर की किताब पढ़ लेनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • वाह से कांग्रेस, वाह से सलमान खुर्शीद : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सलमान खुर्शीद ने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • खुर्शीद को आईएसआईएस और बोको हरम के बारे में नहीं पता है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सलमान खुर्शीद ने कैसे हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी ने भी खुर्शीद के बयान का समर्थन किया : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • शशि थरूर ने कुछ दिन पहले हिंदू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान कहा था : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अय्यर का मुगल प्रेम सामने आया  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये कांग्रेस की सोची समझी साजिश है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं का अपमान किया : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सावरकर ने अपनी किताब में हिंसा की बात नहीं कही है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कई मजदूरों और गरीबों को मुगल शासक में मारा गया था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मुगलों ने 40 प्रतिशत मंदिरों को ध्वस्त किया : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मुगल शासन में कई लोगों की हत्याएं हुईं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सलमान खुर्शीद के घर पर क्यों हमला किया गया : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ये बिल्कुल बोको हरम हो रहा है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • अगर लोगों की धमकी और घर जलाते हैं तो ये बोको हरम ही है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • लेफ्ट की बात नहीं करूंगा, लेकिन कांग्रेस की बात करूंगा : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • मुसलमानों ने हिंसा से अलग देश पाकिस्तान ले लिया : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • देश का बंटवारा हिंसा की ताकत पर हुआ : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • क्या कभी भी सनातन धर्म ने किसी पर हमला किया है : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • भारत के हिंदुओं ने इस देश के मानव पर हमला किया है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर मुगलों ने मंदिर तोड़े हैं तो हिंदुओं ने बौद्ध मठों को ध्वस्त किया है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात क्यों हो रही है : महक पोरवाल, इंदौर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia manishankar aiyar manishankar aiyar news manishankar aiyer latest news manishankar aiyar statement
Advertisment
Advertisment