Advertisment

लखीमपुर हिंसा केस की 'सुप्रीम' सुनवाई में क्या खास? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देशभर में लखीमपुर खीरी केस को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. यूपी सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देशभर में लखीमपुर खीरी केस को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. यूपी सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं. योगी सरकार ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. SC ने दो चिट्ठियों को नोटिस में लेते हुए जानकारी मांगी थी. CJI की बेंच ने लखीमपुर मामले की सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने DGP को निर्देश दिए हैं कि सबूतों से छेड़छाड़ न हो. ये बताएं कि कौन सी एजेंसी मामले की जांच कर सकती है. 20 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. लखीमपुर हिंसा केस की 'सुप्रीम' सुनवाई में क्या खास? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • सिर्फ एफआईआर होने से गिरफ्तारी नहीं बनती है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • सबूत और साक्ष्य ढूंढे जाते हैं और फिर गिरफ्तारी की बात होती है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी होनी चाहिए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • FIR दर्ज होने के बाद सबूत जुटाना जरूरी : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • गुण-दोष और साक्ष्य पर गिरफ्तारी होती है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • सबूत जुटाने के लिए जांच में तेजी जरूरी  : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • किसी के दबाव में गिरफ्तारियां नहीं होती हैं : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • लॉ एंड आर्डर स्टेट का मामला होता है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • यूपी पुलिस किसी के दबाव में नहीं है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी आरोपी को नहीं छोड़ेंगे : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • लखीमपुर खीरी में गाड़ी चढ़ना घटना थी या दुर्घटना : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष राजनीति कर रहा है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस शासित राज्यों के हालात देखें राहुल : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • लखीमपुर में मरे सभी लोगों के प्रति संवेदना है : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • हाथरस में पुलिस की क्या रवैया थी, ये सब जानते हैं : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिम्मेवार सरकार चाहते हैं, अर्थात क्या योगी सरकार जिम्मेवार नहीं है : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • देश में लोकतंत्र के लिए खतरे के संकेत हैं : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • मंत्री के बेटे ने किसानों को रौंदा था, इसलिए मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • झूठ और पाखंड ज्यादा दिन नहीं चल सकता है, देश सब देख रहा है : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • लखीमपुर हिंसा में मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं? : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • हाथरस की घटना में एक बेटी का रात डेढ बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया था : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • क्यों नहीं किसान का बेटा हवाई जहान में बैठ सकता है, क्यों नहीं होटल जा सकता है : जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, MP कांग्रेस
  • लखीमपुर खीरी में हादसा प्लांड है या अनप्लांड, इसके लिए कॉल डिटेल चेक होनी चाहिए : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • लखीमपुर में गाड़ी से कुचलने का वीडियो सामने आया है, लेकिन ड्राइवर ने सेल्फ डिफेंस में गाड़ी चढ़ाई या भागते हुए चढ़ाया  : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • कांग्रेस की वजह से अंबेडकर ने इस्तीफा दे दिया था : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • ये वही कांग्रेस जिसने नेताजी को गुमनामी जिंदगी जीने के लिए मजबूर किया था : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • किसानों का आंदोलन किसने खिलाफ चल रहा है : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • किसान तो उदार होता, किसान कभी पुलिस कर्मियों पर लाठी नहीं चलाता है : अश्विनी उपाध्याय, वरिष्ठ वकील, सुप्रीम कोर्ट  
  • अगर 24 घंटे में मुकदमा हो जाता तो इसना बवाल नहीं होता : स्वाति मलिक, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एक जिम्मेवार सरकार चाहते हैं : स्वाति मलिक, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • लखीमपुर केस में यूपी पुलिस नोटिस-नोटिस खेल रही है  : स्वाति मलिक, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • ये वो किसान हैं, जो शांति और धैर्य से कुछ भी कर सकते हैं : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • किसान शांति और धैर्य से कुछ भी कर सकता है : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • किसान ही आपको राजा और गरीब बना सकता है : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • अगर 12 अक्टूबर तक गिरफ्तारी नहीं होती तो एक बहुत जनआंदोलन होगा : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • आंदोलन होने के 24 घंटे के अंदर राकेश टिकैत ने यूपी शासन-प्रशासन से समझौता कर हालात को संभाल लिया था  : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • उत्तर प्रदेश में चुनाव है, इसलिए विपक्ष राजनीति कर रहा है : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • सीएम योगी ने आज भी कहा कि दोषियों को जरूर सजा मिलेगी : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • विपक्ष जम्मू-कश्मीर पर चुप बैठा है : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • मामले में विपक्ष राजनीति कर रहा है : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • चुनाव के चलते वोट तलाश रहा विपक्ष : डॉ. कौशल कांत मिश्रा, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी
  • लखीमपुर में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद बात है : शालिनी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • नेशन के लिए हमलोग हैं : शालिनी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • मैं समझता हूं कि किसान क्या होता है : अभिषेक पटेरिया, ललितपुर, दर्शक
  • दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए : तेज प्रताप, सागर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

Supreme Court desh-ki-bahas deepak-chaurasia ashish-mishra Ajay Mishra Teni Navjot Sidhu stf to probe lakhimpur kheri violence
Advertisment
Advertisment