PM Modi Jacket : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़ों या जैकेट को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उनकी एक खास जैकेट चर्चा का विषय बनी हुई है. पीएम मोदी बुधवार को खास नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे और यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइक्लिंग करके बनाई गई है. जब PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे उस समय इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से ये जैकेट उन्हें गिफ्ट की गई थी. (PM Modi Jacket)
संसद सत्र के दौरान PM मोदी ने जो जैकेट पहनी थी, उसे सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल से बनाई गई है. ये जैकेट 4 साल से सूरत में बन रही थी. जब पहले बोतलों को रीसाइक्लिंग नहीं की जाती थी तो समंदर या जमीन में उन बोतलों को डंब किया जाता था, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता था. अब सूरत में बोतलों को रिसाइक्लिंग करके उससे कपड़ा बनाया जा रहा है और हर महीने तकरीबन 1.5 करोड़ मीटर कपड़ा बन रहा है. (PM Modi Jacket)
सूरत के व्यापारी आशीष गुजराती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोगों के बीच काफी लोकप्रियता है और उन्होंने संसद सत्र के दौरान प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनी है, जिससे लोग काफी प्रोत्साहित होंगे और आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और भी बढ़ेगी. (PM Modi Jacket)
यह भी पढ़ें : Operation Dost: भूकंप के बीच तुर्की में लहराया तिरंगा, देखें Video
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटि (जैकेट) पहनने की शुरुआत की थी. इसके बाद मार्केट में उसकी काफी मांग बढ़ गई. आज मार्केट में मोदी कोटि के नाम से भी वह कोटि जानी जाती है, जिसे लोग बड़ी तादाद में खरीदते हैं. अब संसद में पीएम मोदी ने रीसाइक्लिंग की हुई प्लास्टिक की बोतल से जो जैकेट पहनी है, वह भी आने वाले दिनों में ब्रांड बन सकती है. कपड़ा व्यापारियों का साफ तौर पर मानना है पीएम मोदी के द्वारा यह जैकेट पहनने के बाद उसकी मार्केट में डिमांड भी बढ़ सकती है. (PM Modi Jacket)
Source : News Nation Bureau