Advertisment

काशी, मथुरा के बाद अब लखनऊ में मस्जिद विवाद क्या? दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas

पूजा स्थल कानून 1991 पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई हैं. 12 मार्च को अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सह-मुतवल्ली की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूजा स्थल कानून 1991 पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई हैं. 12 मार्च को अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सह-मुतवल्ली की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. सह-मुतवल्ली वासिफ हसन ने खुद को मामले में पक्षकार बनाने की मांग की है. पूजास्थल कानून को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने की मांग है. अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर विस्तृत सुनवाई शुरू नहीं हुई. काशी, मथुरा के बाद अब लखनऊ में मस्जिद विवाद क्या? दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अगर वास्तव में यथास्थिति कायम करना है तो 1911 से कायम करना होगाःअश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • आतताइयों द्वारा 1911 में पहला हिन्दू मंदिर तोड़ा गया था : अश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • कुरान में साफ-साफ लिखा होता है कि जिस जमीन पर मस्जिद बनी होनी चाहिए वो वर्जिन होनी चाहिएः अश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • मुहम्मद साहब ने खुद मक्का में जो मस्जिद बनवाई है वहां पर खेत था कुछ और नहींः अश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • कोई भी सच्चा मुसलमान इस बात के लिए तैयार नहीं होगा कि किसी धर्मस्थल को तोड़कर मस्जिद बनाई जाएः अश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • सरकार अगर कोर्ट का दरवाजा बंद कर देगी तो इसका मतलब सरकार भीड़तंत्र का फैसला चाहती हैः अश्विनी उपाध्याय, याचिकाकर्ता, टीले वाली मस्जिद
  • बात साफ है जो केस टीले वाली मस्जिद के खिलाफ है वो कोई केस ही नहीं हैः सरीम नावेद, वकील, टीले वाली मस्जिद
  • किसी ने साल 2011 में आकर कह दिया कि ये मस्जिद औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर बनवाई गई हैः सरीम नावेद, वकील, टीले वाली मस्जिद
  • बाबरी मस्जिद का मुद्दा सबूतों के आधार पर खत्म हुआः सरीम नावेद, वकील, टीले वाली मस्जिद
  • इतिहास इस बात का प्रमाण है कि लखनऊ लक्ष्मण जी के नाम पर बसा है ये बात सभी जानते हैंः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • इतिहास को सुधारना चाहिए और हम सबकी जिम्मेदारी हैः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • जिनके पूर्वज कभी मंदिर बचाने के लिए खून थे आज उन्हीं के वंशज मस्जिद के लिए खून बहाने को तैयार हैंः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • राम मंदिर के लिए 20 लाख कार्यकर्ता विश्व हिन्दू परिषद और संघ के निकले : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • देश में जिनकी-जिनकी आस्थाएं कुंठित हुई हैं वो सब आगे आए हैंः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • जब अभी तक इस बात पर कोई निर्णय नहीं आया है कि यहां पर लक्ष्मण का टीला था या नहीं तो आप कैसे इसे कह सकते हैं कि ये लक्ष्मण का टीला हैः हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
  • किसी इतिहासकार का नाम बताइए जिसने लिखा हो कि ये लक्ष्मण का टीला हैः हाजी मोहम्मद सलेश, मुस्लिम धर्मगुरु
  • मेरे पिता जी श्रीहरिशंकर जैन जी ने ये केस दायर किया हैः विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता, कृष्ण जन्मभूमि  
  • इनसे पूछिए मौलाना फजुल रहमान कौन है जिसने 5 जून के दिन यहां पर मौजूद बहुत सारे मंदिर एक साथ तोड़ दिया थाः विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता, कृष्ण जन्मभूमि
  • अगर हिन्दू आस्था को किसी तरह से तोड़ा गया है या मस्जिद बनाई गई है तो इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिएः आनंद शर्मा, भोपाल, दर्शक
  • इस एक्ट में तुरंत बदलाव किया जाना चाहिएः आनंद शर्मा, भोपाल, दर्शक
  • सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये लोग मुझे सबूत देने का मौका नहीं देने दे रहे हैंः  विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता, कृष्ण जन्मभूमि
  • मेरे पास ऐसे बहुत से सबूत हैं जो ये साबित करते हैं कि लखनऊ लक्ष्मण जी की बसाई हुई नगरी हैः  विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता, कृष्ण जन्मभूमि
  • विष्णु जैन अभी जो बता रहे थे कि मौलाना फजल उल रहमान पर क्या केस थेः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • इनको बता दूं कि मौलाना फजल उल रहमान पर जो केस चल रहे थे उसे हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया थाः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • पहले ये सही तथ्यों को जान लें तब कोई बात रखेंः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • आपने कहा कि हिन्दुओं का कत्ल-ए-आम हुआ था आप बताइए कि कितने हिन्दू मारे गए थे वहां परः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • उनके ऊपर सरकारी अधिकारी पर हमले, हत्या, डकैती का प्रयास ये केस लगे थे जो कि अब हट चुके हैंः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • हाईकोर्ट ने ये केस उनके ऊपर से निरस्त कर दिया हैः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • जो भी आक्रांता थे उनका पूरे इतिहास में वर्णन हैः राजूदास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
  • अयोध्या में जब खुदाई की गई तो जो सबूत मिले हैं वो बताते हैं कि वहां पर क्या थाः राजूदास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
  • जो विदेशी थे, लुटेरे थे, विदेशी आक्रांता थे देश के हजारों मंदिरों को तोड़ा वो कैसे देश पर अपना दावा कर सकते हैंः राजूदास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
  • मैं शत-प्रतिशत श्योर हूं कि ये लक्ष्मण टीला ही है और लखनऊ ही उसका आधुनिक नाम हैः अजीत प्रताप सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • जिस तरह से रामजन्म भूमि अयोध्या पर इन लोगों ने अपना दावा किया था और बाद में खुदाई से प्राप्त सबूतों से मामला साफ हो गयाः अजीत प्रताप सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • वैसे ही मैं इस बात का भी दावा करता हूं कि अगर लखनऊ में भी खुदाई की जाए तो अवशेषों में ये सिद्ध हो जाएगा कि ये लक्ष्मणपुर ही थाः अजीत प्रताप सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • जब मामला कोर्ट में पहुंच गया है तो सुनवाई तो होनी ही चाहिएः विवेक अवस्थी, वाराणसी, दर्शक
  • लेकिन इस मामले में सुनवाई तथ्यों के आधार पर ही होनी चाहिएःविवेक अवस्थी, वाराणसी, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Mosque dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment