Ramadan 2024: देशभर में 27 मार्च को सहरी और इफ्तार का क्या है सही समय, जानें दिल्ली समेत 10 बड़े शहरों की टाइमिंग

इस्लाम धर्म में रमजान को सबसे पाक महीने के रूप में जाना जाता है. हर इस्लाम को इस महीने का इंतजार रहता है.इस्लाम धर्म में यह महीना चांद के दिखाई देने पर निर्भर करता है. इस महीने में हर दिन सेहरी और इफ्तार का एक निश्चित समय भी होता है. आइए 10 बड़े शहरों में इफ्तार और सेहरी का क्या है सही समय.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
EID

रोजा इफ्तार और सहरी का वक्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रमजान के पाक महीने का आज 16वां दिन है. इस पाक महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त नेक कार्यों में लगाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम नौंवा महीना है, जिसके पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. हर शहर में रोजा इफ्तार और सेहरी का समय भी कैलेंडर के हिसाब से तय होता है. अलग-अलग शहरों में इफ्तार और सेहरी की टाइमिंग अलग-अलग होती है. उसी समय पर मुस्लिम समुदाय के लोग सेहरी और इफ्तार करते हैं. चांद दिखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. कैलेंडर के हिसाब से 10 या 11 मार्च को ईद का चांद देखा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस दिन ईद के चांद देखने के साथ ही रमजान का पाक महीना पूरा हो जाएगा.  आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई,  हैदराबाद, लखनऊ, भोपाल, पटना और कोलकाता  समेत बड़े शहरों में इफ्तार और सेहरी की क्या है सही टाइमिंग. 

 दिल्ली- सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 57 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 39 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा. 

मुंबई- सेहरी का समय सुबह 5 बजकर 23 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 52 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा. 

लखनऊ- सेहरी खाने का समय 4 बजकर 44 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 23 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा.

 जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेहरी की टाइमिंग सुबह 5 बजकर 05 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 45 मिनट पर इफ्तार का समय शुरू होगा. 

पटना- सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 28 मिनट में पूरा हो जाएगा. शाम 6 बजकर 05 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा. 

देहरादून- सेहरी खाने का समय सुबह 4 बजकर 52 मिनट में खत्म हो जाएगा. वहीं, शाम 6 बजकर 38 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा.

हैदराबाद- सेहरी का समय सुबह 5 बजकर 06 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 42 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा. 

भोपाल- सेहरी खाने का समय सुबह 5 बजकर 02 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 38 मिनट पर इफ्तार का समय खोला जाएगा. 

कोलकाता- सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 18 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 5 बजकर 51 मिनट पर इफ्तार का समय यानी रोजा खोला जाएगा. 

बेंगलुरु- सेहरी का समय सुबह 5 बजकर 08 मिनट में खत्म हो जाएगा. शाम 6 बजकर 35 मिनट पर इफ्तार का समय शुरू होगा.

रमजान को इस्लाम धर्म में सबसे पाक महीना कहा गया है. हर मुस्लिम इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के हर लोग बुरे काम  करने से बचते हैं. साथ ही हर कोई अपने सामर्थ के हिसाब से गरीबों को दान करते हैं. इस महीने में मुस्लिम लोग हर काम को ईमानदारी और पवित्रता के साथ करते हैं. 

Source : News Nation Bureau

ramadan 2024 Roza Iftar party Roza Iftar party timing Roza Iftar party timing news ramadan 2024 india ramadan 2024 india news
Advertisment
Advertisment
Advertisment