मुस्लिम वोटों के पीछे देश में क्या राजनीति हो रही है? देखिए देश की बहस

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी में 14.2% मुसलमान हैं. मुसलमानों की कुल आबाद देश की 96 लोकसभा सीटों को प्रभावित करती है. इन 96 सीटों में मुस्लिम वोटरों की संख्या 20% या ज्यादा है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में पिछले कई दशकों से मुस्लिम वोट बैंक के रूप में देखे जाते रहे हैं.  देश में मुसलमानों को लेकर वोट बैंक के रूप में क्यों राजनीति की जा रही है आज इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया न्यूज नेशन पर आए मेहमानों के साथ डिबेट करेंगे. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी में 14.2% मुसलमान हैं. मुसलमानों की कुल आबाद देश की 96 लोकसभा सीटों को प्रभावित करती है. इन 96 सीटों में मुस्लिम वोटरों की संख्या 20% या ज्यादा है.  देश में 165 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 10 से 20 % के बीच हैं यानि कुल 261 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव है. आइए आपको बताते हैं कि इस डिबेट शो में किस मेहमान ने क्या कुछ कहा.

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Muslim Vote Bank Politics TV Debate show muslim vote bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment