Advertisment

एटीएम से निकले नकली नोट तो घबरायें नहीं, ऐसे मिलेगा पैसा वापस

एटीएम से पैसे निकालने पर अगर आपको लगता है कि आपके पर्स में नकली नोट होने की कोई संभावना नहीं है तो आप अंधेरे में हैं। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 7,62,072 मिले नकली नोटों में से 96 प्रतिशत कमर्शल बैंकों को मिले हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एटीएम से निकले नकली नोट तो घबरायें नहीं, ऐसे मिलेगा पैसा वापस

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

एटीएम से पैसे निकालने पर अगर आपको लगता है कि आपके पर्स में नकली नोट होने की कोई संभावना नहीं है तो आप अंधेरे में हैं। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 7,62,072 मिले नकली नोटों में से 96 प्रतिशत कमर्शल बैंकों को मिले हैं।

क्या करें अगर एटीएम से निकले नकली नोट

अगर ATM से नकली नोट निकलता है तो उसे एटीएम के सीसीटीवी कैमरा में दिखाना न भूलें। साथ ही एटीएम गार्ड, उस बैंक को, आरबीआई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना मत भूलें। ATM से निकली पर्ची संभाल कर जरूर रखें।

अगर दर्ज शिकायत की जांच के दौरान आप यह साबित करने में सफल हो जाते हैं कि नकली नोट उसी एटीएम से निकले हैं तो आपको पैसे वापस मिलने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें: भारत ने इजरायल से एटीजीएम मिसाइलों की खरीद का सौदा किया रद्द, 4 साल में बनाये DRDO

आरबीआई ने बैंकों को कड़े निर्देश दिए हुए हैं कि एटीएम में कैश डालने से पहले यह चेक किया जाए कि कोई नकली नोट लोड न हो। लेकिन अगर फिर भी नकली नोट निकलता है तो आप कुछ खास नहीं कर सकते। कस्टमर के लिए ऐसी स्थिति की कोई गाइडलाइंस नहीं हैं।

क्या करें अगर आपका नोट बैंक नकली बता कर जब्त करता है

कैश डिपॉजिट करते समय अगर बैंक नकली नोटों का पता लगा लेता है तो ये नोट आपके अकाउंट में नहीं जाएंगे। यही नहीं नोट आपको वापस भी नहीं किया जाएगा। आरबीआई के नियमों मुताबिक बैंक नकली नोटों के ट्रांजैक्शन के बारे में रसीद भी काटेगा।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है बिल

Source : News Nation Bureau

RBI Annual Report ATM Fake notes
Advertisment
Advertisment
Advertisment