पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई शानदार इमारत का उद्धघाटन करने वाले हैं. मगर इस कार्यक्रम में अधिकतर विपक्षी पार्टियां नहीं रहेंगी. अब तक 20 विपक्षी पार्टियां नई इस कार्यक्रम से किनारा कर चुकी हैं. विपक्ष की मांग है कि नई संसद का उद्धघाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए. वहीं भाजपा की विपक्ष की दलीलों को बेबुनियाद बता रही है. नए संसद भवन के उद्धघाटन कार्यक्रम का शेड्यूल सामने आया है. इस की रूपरेखा क्या होगी, ये सारी बातें सामने आई है. आइए जानने की कोशिश करते है कि किस समय पर क्या कार्यक्रम होने वाले हैं.
ये रहेगा पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल
1. 7:30 से 8:30 बजे : संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन होगा. यह हवन-पूजा के साथ आरंभ होगा. पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन समेत कई मंत्री इसमें शामिल होंगे.
2. 8:30 से 9 बजे: लोकसभा में सेंगोल की विधि-विधान से पूजा की जाएगी. इसे स्थापित किया जाएगा. इस दौरान तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी भी शामिल होंगे.
3. 9 से 9:30 बजे: प्रार्थना सभा रखी जाएगी. इस वक्त शंकराचार्य समेत कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत शामिल होंगे.
4. दोपहर 12 बजे: दूसरा चरण राष्ट्रगान के साथ आरंभ होगा. इस वक्त दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधन देंगे. हालांकि खड़गे ने विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. मगर उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है. वे अब भी पद पर बने हैं.
5. कांग्रेस ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है. ऐसे में विपक्ष नेता के संबोधन पर संशय बरकरार है.
6. इसके बाद लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होना है. सिक्के और स्टांप को रिलीज किया जाएगा. अंत में पीएम मोदी का संबोधन होना है. दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम संपन्न होगा.
Source : News Nation Bureau