Advertisment

चीन नहीं सुधरा, तो देना होगा फिर करारा जवाब? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

चीन नहीं सुधरा, तो देना होगा फिर करारा जवाब? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में धोखेबाज चीन (China) अपनी हरकतों से बाद नहीं आ रहा है. जिसका नतीजा यह है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर एक बार फिर भारत और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए. कई दौर की बातचीत होने के बावजूद चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया है. चीन नहीं सुधरा, तो देना होगा फिर करारा जवाब? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • चीन से सिर्फ भारत की तंग नहीं है, बल्कि चाइना का जपान और ताइवान से भी सीमा विवाद चल रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • चीन एक ऐसा देश है जो चाहता है कि हर पड़ोसी देश से विवाद हो : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • भारत को चाइना पर अटैक करने के लिए डिप्टोमैटिक रणनीति पर चलना चाहिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • भारतीय सेना दुश्मनों से लड़ने में सक्षम है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • देश की जनता को कांग्रेस पर विश्वास नहीं है, भारत सरकार के खर्चे पर राहुल गांधी बीजिंग क्यों गए थे और वहां एक एमओयू साइड की थी : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP 
  • देश की सेना की सारी जरूरती पूरी हो रही है : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP
  • चीन के साथ सारे कंट्रेक्ट कैंसिल हो रहे हैं : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने सेना पर सवाल उठाए : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP
  • हमें अपनी सरकार और सेना पर पूरा विश्वास है : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP
  • देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना के साथ-साथ हमारी सरकार की भी है : नलिन कोहली, प्रवक्ता, BJP
  • चीन को लेकर सरकार को पूरे देश को विश्वास में लेना चाहिए, लेकिन सेना के तीनों अंगों में एक मत नहीं है : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि देश की सीमा को सुरक्षित किए : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारी सेना की शौर्य पर कोई प्रश्न उठाता है तो यह गलत है : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चीन हमें फ्रंट से घेर रहा है : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हां, चाइना हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है उससे बड़ा दुश्मन कोई नहीं है : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चाइना जो जमीन हड़प रहा है आपलोग उसकी तरफदारी कर रहे हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चीन के जितने भी विवादित क्षेत्र हैं, वहां पर भारत ने अपने पैर जमा दिए हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारत के एक्शन से चीन बौखलाया गया है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • 1988 में राजीव गांधी चाइना जाकर पांच समझौते किए थे, इसलिए चाइना जमीन ले रहा है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • कांग्रेस ने 70 साल तक क्या किया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • कांग्रेस की सरकार : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चीन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अपनी हर सीमा पर गलतियों पर गलतियों पर करता जा रहा है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), आर्मी के पूर्व डिप्टी चीफ
  • चीनी सैनिकों की पहली एक क्रब नजर आई और अब फिर 40, देखते देखते 100 क्रब नजर आएंगे : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), आर्मी के पूर्व डिप्टी चीफ
  • चीन अंदर से हार गया है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), आर्मी के पूर्व डिप्टी चीफ
  • चीन ने जैसे धोखा दिया है अब उस पर विश्वास नहीं है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), आर्मी के पूर्व डिप्टी चीफ
  • क्या यह सत्य नहीं है कि राजीव गांधी की सरकार में भारत की जमीन चीन के कब्जे में चली गई थी : प्रेम शुक्ला, BJP, प्रवक्ता 
  • यूपीए की सरकार में भी हमारे देश की 250 किमी जमीन पर चीन ने कब्जा किया था, लेकिन उस समय की सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी : प्रेम शुक्ला, BJP, प्रवक्ता
  • जरूरत पड़ी तो हम चीन के खिलाफ सैनिक विकल्प भी अपनाएंगे : प्रेम शुक्ला, BJP, प्रवक्ता
  • चाहे कुछ भी हम अपने देश की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे: प्रेम शुक्ला, BJP, प्रवक्ता
  • 1956 में हमारे देश की 18 हजार किमी जमीन चली गई थी : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • गलवान में चीन के सैनिक पीटे थे, इसलिए वह दोबारा घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं की : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमें इस पर आपत्ति है कि क्या सिर्फ चीन ही फैसला करेगा कि कब रिएक्शन लेगा, हम क्यों नहीं पलटवार कर रहे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हम जंग के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • पीएम मोदी जिस दिन लाल सलाम करने लगेंगे तो देश के मजदूरों को उद्धार हो जाएगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे होने चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सिर्फ नारे लगाने से देश आत्मनिर्भर नहीं होगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जिसने भी हमारे देश के सैनिकों के खून बहाए हैं ये गलत है, लेकिन पड़सियों के साथ रिश्ते अच्छे होने चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • देश नारे लगाने से नहीं बड़ा होगा, काम करने और अच्छी प्लानिंग से देश आगे बढ़ेगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • ये हमारी सरकार की नाकामी है कि हमारे देश में चीन की सेना घुस रही है : तरुण वालिया, दर्शक
  • हमारा देश की सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है : तरुण वालिया, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia LAC India China Dispute Ladakh india china war Galwan Valley Clash दीपक चौरसिया देश की बहस
Advertisment
Advertisment