कोरोना का कहर लगातार जार है. दूसरी लहर में अबतक हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. इस बीच सबकी निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं. सबके जहन में यही चल रहा है कि आखिर कब तक वैक्सीन आएगी. साथ ही वैक्सीन आने के बाद क्या करना पड़ेगा और क्या नहीं. हम आपको 7 अहम सवालों का यहां जवाब बता रहे हैं. जिससे आप अपने को ज्यादा सुरक्षित कर सकें.
1. वैक्सीन लगाने के बाद मास्क हट जाएंगे ?
जवाब- मास्क अभी नहीं हटेगा
2. वैक्सीन के बाद सैनिटाइजर की ज़रूरत नहीं रहेगी?
जवाब- हां, सैनिटाइजर जरूरी है
3. हर भारतीय को मिलेगी वैक्सीन?
जवाब- हां, पर समय लगेगा
4. वैक्सीन को कौन देगा ग्रीन सिग्नल?
जवाब- लाइसेंसिंग एजेसियां देंगी
5. वैक्सीन के बाद कोई सर्टिफिकेट या रिकॉर्ड?
जवाब- हां, रिकॉर्ड रखा जाएगा
6. वैक्सीन के बाद क्या सावधानी?
जवाब- अभी की तरह सावधानी जरूरी
7. वैक्सीन के बाद कोई साइडइफेक्ट तो नहीं?
जवाब- बुखार जैसे शुरुआती लक्षण
Source : News Nation Bureau