acebook, Instagram और WhatsApp दुनियाभर में डाउन हो गए हैं. जिसके चलते लोगों के काम अचानक ठप्प हो गए हैं. ये तीनों प्लेटफॉर्म्स लगभग 9:30 बजे रात से काम नहीं कर रहे हैं. सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही हैं. वॉट्सऐप पर लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नए पोस्ट रिफ्रेश नहीं हो पा रहे हैं. अब यूजर्स के पास सिर्फ Telegram, Signal और ट्विटर ही सोशल मीडिया के माध्यम बचे हैं. जो बुरे वक्त में लोगों का साहरा बनते दिखाई दे रहे हैं.. हालाकि अभी Signal जैसे प्लेटफॅार्म का ज्यादा लोगों को नहीं पता है. सर्वर डाउन होने से उक्त तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म के कस्ट्यूमर केयर नंबर लगातार बिजी आ रहे हैं. पता नहीं कब तक समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा..
खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि DNS इश्यू की वजह से ये प्लेटफॉर्म्स काम नहीं कर रहे हैं. फेसबुक ओपन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’का मेसेज आ रहा है. इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown, #facebook और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
इसको लेकर वेबसाइट डाउन पर नजर रखने वाली डाउन डिटेक्टर ने भी कन्फर्म कर दिया है. वेबसाइट के मुताबिक हजारों क्रैश रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है.
वॉट्सऐप के डाउन होते ही यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस Telegram और Signal का यूज कर मैसेज कर रहे हैं. वॉट्सऐप प्राइवेसी विवाद के बाद इन दोनों ऐप्स को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. वॉट्सऐप डाउन होने के बाद इन ऐप्स का यूज काफी किया जा रहा है. इसको लेकर ट्विटर पर भी लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर पर सर्वर डाउन हैशटैग अभी काफी ट्रेंड कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- लगभग 9:30 बजे रात से काम नहीं कर रहे तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा तीनों का हैशटैग
- Telegram, Signal और ट्विटर बना लोगों का सहारा
Source : News Nation Bureau