International Elephant Day 2023 : दुनिया भर में मनाया जाएगा हाथी दिवस, जानिए गजराज के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ये दिन

International Elephant Day 2023 : हाथियों की सुरक्षा को लेकर सभी देशों की सरकारें भी सक्रिय हैं. सरकार की एक योजना के जरिए हाथियों का भविष्य संवारना और उन्हें हर खतरे से बचाना है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
international elephant day

अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस( Photo Credit : pixabay.com)

Advertisment

International Elephant Day 2023 : अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन का एकमात्र उद्देश्य हाथियों की रक्षा करना और उनके खिलाफ हमलों को रोकना है. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है क्योंकि हाथी के दांतों का व्यापार पूरी दुनिया में होता है. ऐसे में दुनिया भर के कई संगठन इस पर काम कर रहे हैं कि इन्हें कैसे रोका जाए. इन संगठनों ने ऐसा लक्ष्य तैयार किया है. जिसके जरिए दुनिया के सभी हाथियों के लिए एक कानून है, जो उनकी रक्षा कर सके. हाथियों की सुरक्षा को लेकर सभी देशों की सरकारें भी सक्रिय हैं. सरकार की एक योजना के जरिए हाथियों का भविष्य संवारना और उन्हें हर खतरे से बचाना है.

हाथियों का भविष्य क्या होगा?
इस दिन की शुरुआत 2012 में कनाडाई पेट्रीसिया सिम्स और थाईलैंड के एलिफेंट रीइंट्रोडक्शन फाउंडेशन की एचएम क्वीन द्वारा की गई थी. इसीलिए पेट्रीसिया सिम्स इस दिन और पहल को लेकर आगे बढ़ रही हैं. वह विश्व स्तर पर 100 से अधिक हाथी संरक्षण संगठनों के साथ काम कर रही हैं. इससे पहल से दुनिया भर से कई लोग उनसे जुड़ रहे हैं. हर साल की तरह 12 अगस्त को नया रोडमैप तैयार किया जाता है. वही समय के साथ चीजें तेजी से बदल रही हैं और जंगल तेजी से काटे जा रहे हैं, ऐसे में उनके सामने यह भी एक बड़ी चुनौती है. इसको लेकर भी योजना पर काम किया जा रहा है कि हाथियों का भविष्य कैसा होगा?

हाथियों से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स
इस लेख में आपने जाना कि कैसे हाथियों को बचाने के लिए दुनिया भर के संगठन काम कर रहे हैं. अब हाथियों से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जान लेते हैं, जिसके बार में आप शायद ही जानते ही होंगे. आपने अकसर देखा होगा कि जब भी किसी जानवर का बच्चा या किसी इंसानी बच्चे का जन्म होता है तो उसे खड़े होने में कई साल या कई महीने लग जाते हैं लेकिन हाथी के बच्चे के साथ ऐसा नहीं है. हाथी का बच्चा जन्म के 20 मिनट बाद ही खड़ा हो जाता है. वही एक स्वस्थ हाथी कम से कम 150 किलो तक खाना खा लेता है. इसके साथ ही वो लगभग 80 गैलन पानी पी सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Elephant Viral Video World Elephant Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment