Advertisment

नक्सली आतंक पर एक्शन कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

छत्तीसगढ़ में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है. बीजापुर मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक लापता है. नक्सलियों ने 'U फॉर्मेशन' में सुरक्षाबलों को घेरा था. दो अप्रैल की रात ऑपरेशन बीजापुर शुरू हुआ था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

छत्तीसगढ़ में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है. बीजापुर मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक लापता है. नक्सलियों ने 'U फॉर्मेशन' में सुरक्षाबलों को घेरा था. दो अप्रैल की रात ऑपरेशन बीजापुर शुरू हुआ था. जोनागुड़ा पहाड़ियों के पास नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी. नक्सली गुरिल्ला वॉर जोन में घात लगाकर बैठे थे. हमले का मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर हिडमा है. सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला था. बीजापुर ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ. नक्सलियों का हमदर्द बन किसने किया शहीदों का अपमान? नक्सली आतंक पर एक्शन कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • गृहमंत्री स्वयं इसके जिम्मेदार हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राहुल गांधी ने सीआरपीएफ के डीजी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थीः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इतने जवानों के शहीद होने के बाद हम किसी ऑपरेशन को सफल नहीं कह सकते हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जवानों पर देश को गर्व : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • नक्सली हमला दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • दंतेवाडा नक्सलियों का गढ़ : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • मैं ये बता देना चाहता हूं कि हमारी सरकार जब से आई है तब से  44 जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र से हटे और महज 30 जिले रह गएःडॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • सड़क बनने पर विरोध क्यों  : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • कांग्रेस ने नक्सलियों के हाथों शहादतें दी हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एक पीढ़ी के नेता शहीद हुए थेः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारे नेता शहीद हो गए उस पर आप बात नहीं करेंगे, सिर्फ मुद्दा डायवर्ट करने की कोशिश करते हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब देश में मोदी ने नोटबंदी की थी तब मीडिया ने महीनों तक बैठकर क्या डिस्कशन किया था कि अब नक्सल खत्म हो जाएगा तो फिर ये क्या हो रहा हैः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सत्ता पर बैठे लोग सवालों का जवाब दें  : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आपने बिलकुल सही बात कही कि 2013 में कांग्रेस की पूरी पार्टी नक्सल हमले में खत्म हो गई थीः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • इनके एक नेता उस हमले में बचकर भाग निकले थे जिन्हें पहाड़ियों के बीच एक मोटर साइकिल भी मिल गई थी और वो भी चाभी लगी हुईः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • जब इंटेलिजेंस ने कहा था कि उस रास्ते से नहीं जाना चाहिए तो फिर आप वहां क्यों गएः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • जो स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जमाने में जेल गए थे वो राहुल गांधी के जमाने बौद्धिक हो जाते हैं ये डबल स्टैंडर्ड हैः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • राहुल गांधी विदेशों में जाकर क्या बोलते हैं कि देश में हिन्दू आतंकवाद बड़ी समस्या हैः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • जिन वामपंथियों को आज कोस रहे हैं उनके साथ आपने दिल्ली में सरकार बनाई थीः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कश्मीर में आप जिन्हें आतंकवादी और आतंकवादी पोषक कहते हैं उनके साथ कश्मीर में सरकार बनाई थीः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इंटेलिजेंस तो पुलवामा में भी था वहां भी पता था कि खतरा हैः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जिस रोड पर एक छोटा सा पत्थर भी ले जाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता था वहां पर 300 किलो आरडीएक्स लेकर गाड़ी कैसे पहुंचीः अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इस देश में सबसे पहले कम्युनिस्टों के साथ मिलकर सरकार किसने बनाई? इंदिरा गांधी साल 1969 मेंः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • जब एक बार वो फिर से मृतप्राय हो गए तो फिर मनमोहन सरकार में उनका समर्थन लिया गयाः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • रमन सिंह की सरकार इतने लंबे अर्से तक रही आप वहां के आदिवासियों का विकास नहीं कर पाएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इसके बाद वहां पर नक्सलवाद का उदय हुआ और आपकी सरकार फेल रहीः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • उद्योगपति और गरीबों के बीच अंतर : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • BJP सरकार में युवा बेरोजगार : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इसमें कोई संशय की बात नहीं है कि ये इनका थिंक टैंक हैं और नक्सलियों को वैचारिक सपोर्ट देते हैंः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • 25 हजार करोड़ की जो सालाना लूट होती है वो इन्हीं की जेब में जाता हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • इस तरीके की अनुशासनहीनता मैंने बहुत देखी हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • ये जो विदेशों की जूंठन पर पलने वाले लोग हैं उनका खर्च भी इसी से चलता हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • 2001 में चमोली में वो ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उत्तर प्रदेश में नक्सली गतिविधियां समाप्त हो गईं हैंः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • अमेरिका में लूटपाट हो रही है दुनिया का सबसे विकसित और शिक्षित देश हैः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • अगर गरीबी से आतंकवाद पनपता है तो ओसामा बिन लादेन आतंकी क्यों बनाः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • ये तो पुलिस और सीआरपीएफ के ऊपर घनघोर अत्याचार हुआ हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • नक्सलियों पर मिलिट्री कार्रवाई जरूर होनी चाहिएः धनंजय सिंह, जयपुर, दर्शक
  • कुछ लोग आपके पैनल में जो बोल रहे हैं ऐसा लगता है कि वो खुलेआम नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैंः धनंजय सिंह, जयपुर, दर्शक
  • ये जो मोमबत्ती गिरोह कर रहा है वो बहुत ही गलत हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • पूरी डिबेट में अखिलेश जी ने एक बार भी नक्सल हमले की निंदा नहीं कीः आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारे 22 जवान मारे गए और तुम यहां बैठकर राजनीति कर रहे होः आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आज का दिन विचारधारा के लिए नहीं है आज का दिन शहीदों के लिए समर्पित है : मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक  
  • मोदी सरकार को शर्म से झुक जाना चाहिएः मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए : मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब आपके गृहमंत्रालय को इस घटना के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी तो किसकी जिम्मेदारी बनती है यहां परः मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • पूरा का पूरा ये ऑपरेशन फेलियोर मैं समझता हूंः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • 2010 में भी ऑपरेशन हुआ था लेकिन तब भी ये फेल रहा था 11 साल बाद भी वही हुआः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • तब भी हमने ये कहा था कि यहां पर ऑर्मी को आना चाहिएः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • नक्सलियों पर मिलिट्री ऑपरेशन होना चाहिएः अजय श्रीवास्तव, बिलासपुर, दर्शक
  • अगर ये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर नहीं काम करेंगी तो मुश्किल होगीः अजय श्रीवास्तव, बिलासपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

amit shah desh-ki-bahas deepak-chaurasia naxalite terror
Advertisment
Advertisment
Advertisment