इरफान पठान को इनकी नेचुरल एक्टिंग के लिए जाना जाता था. वह एक्टिंग लोगों पर ऐसी छाप छोड़ती थी कि लोग उनके किरदार में खो जाते थे. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कपिल शर्मा शो का है. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कहते है कि तभी तो मैं कहता हूं स्वर्ग में भगवान और एक्टिंग की दुनिया में इरफान. सिद्धू की इन बातों को सुनकर शो में मौजूद दर्शक तालियां बताने लगते हैं. इरफान भी सिद्धू का शुक्रिया अदा करते हैं.
यह भी पढ़ेंः श्रद्धाजंलिः जिन हॉलीवुड दिग्गजों के साथ काम को तरसते हैं एक्टर, इरफान खान ने उन्हें किया था इंकार
इरफान के निधन के बाद हर कोई उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा बॉलीवुड उनके निधन के बाद गमगीन है. दिग्गज अभिनेता इरफान खान (54 साल) का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था. इरफान खान (Irrfan Khan) की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इरफान खान (Irrfan Khan) इस बीमारी के इलाज लंदन में करवा रहे थे और कुछ समय पहले ही भारत आए थे. लॉकडाउन से पहले ही उनकी अंतिम फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ेंः जिंदगी की जंग हार गया 'मकबूल', बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में
इरफान खान की 95 वर्षीय मांसईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में उन्होंने वापसी की और ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग की थी. फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर देते हुए ट्वीट किया, मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा! इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.
Source : News State