बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस मामले में योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद शुक्रवार को टीएमसी के नेता पीड़िता के मिलने के लिए हाथरस पहुंचे, लेकिन यूपी पुलिस ने किसी को मिलने नहीं दिया. हारथस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हो रहा है. बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • चाहे घटना राजस्थान की हो या हाथरस की, सभी घटनाएं निंदनीय हैं : गुलाब चंद्र कटारिया, बीजेपी नेता
  • बारां वाली घटना में नाबालिग को ले जाना और उसका रेप करना भी अपराध है : गुलाब चंद्र कटारिया, बीजेपी नेता
  • अगर अपराध को देखना है तो सबको सामान से देखो : गुलाब चंद्र कटारिया, बीजेपी नेता
  • आपको हाथरस की घटना तो घटना लगती है, लेकिन राजस्थान के मामले में आप चुप हैं : गुलाब चंद्र कटारिया, बीजेपी नेता
  • राजस्थान में सिर्फ सितंबर माह में कई घटनाएं हुई हैं : गुलाब चंद्र कटारिया, बीजेपी नेता
  • हाथरस मामला दुर्भाग्यपूर्ण है: गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस मामले में राजनीति नहीं चाहिए, इस मामले को खुद पीएम नरेंद्र देख रहे हैं : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ा एक्शन लिया जाएगा : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस मामले में एसआईटी और फार्स्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है, जल्दी ही न्याय मिलेगा : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • जिस अफसर के स्तर से लापरवाही हुई है तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करेंगे : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग राजस्थान क्यों नहीं जा रहे हैं, क्यों सिर्फ हाथरस मामले को ही उठा रहे हैं, इस मामले में ये लोग राजनीति कर रहे हैं : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • आपलोग जाति के आधार पर हाथरस जा रहे हैं, आपलोगों का बलरामपुर मामले को लेकर खून क्यों नहीं खौला : गुरु प्रकाश, प्रवक्ता, BJP
  • मैं हर बेटी को श्रद्धांजलि देती हूं, जिसने इसकी बर्बरता झेली है : रागिनी नायक, प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • राजस्थान की सरकार और पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है : रागिनी नायक, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या राजस्थान की पुलिस ने कहा कि ये फेक न्यूज है : रागिनी नायक, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राजस्थान में सैक्स रैकेट मामला बहुत की निंदनीय है : रागिनी नायक, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसी बच्ची का बयान और उसका नाम सावर्जनिक नहीं किया जाता है, जिसने ये काम किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए : विमला बाथम, अध्यक्ष, यूपी महिला आयोग 
  • उत्तर प्रदेश में घटनाएं नहीं होनी चाहिए, अगर ये हो रहा है तो दुर्भाग्यपूर्ण है : विमला बाथम, अध्यक्ष, यूपी महिला आयोग
  • हाथरस मामले में महिला आयोग पूरी तरह से एक्टिव है, इस मामले में अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है : विमला बाथम, अध्यक्ष, यूपी महिला आयोग 
  • हाथरस मामले में सिर्फ एसपी पर कार्रवाई पर्याप्त नहीं है : विभूति नारायण राय, पूर्व DGP, यूपी
  • पीड़िता के गांव में न तो मीडिया को जाने दिया जा रहा है और न ही किसी व्यक्ति को, ये पुलिस के टॉप अफसरों के इशारे पर हो रहा है : विभूति नारायण राय, पूर्व DGP, यूपी
  • उत्तर प्रदेश की सरकार तानाशाही कर रही है, रात में बिना परिवार को बुलाए बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • अगर कोई अमीर है तो उसे स्पेशल सुरक्षा मिल जाती है, लेकिन गरीब या दलित परिवार की बेटी को जला दिया जाता है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा 
  • कोई किसी के साथ जा रहा है तो उसके खिलाफ किडनेपिंग की धारा से मुकदमा दर्ज हो रहा है, लेकिन रेप की धारा नहीं लगी : सीमा समृद्धि, वरिष्ठ एडवोकेट
  • ऐसी घटनाएं में महिला आयोग बहुत काम की थी : शमीना शफीक, पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग 
  • लेकिन, 2015 के बाद महिला आयोग ऐसे मामले में संज्ञान नहीं ले रही है : शमीना शफीक, पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग
  • हाथरस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है : मिस्टी राव, दिल्ली, दर्शक
  • आज न तो कोई बच्ची सुरक्षित है और न ही कोई बुजुर्ग और व्यक्ति : मिस्टी राव, दिल्ली, दर्शक
  • आज ये दावा ठोंक रहे हैं कि हम कानून बनाएंगे तो आखिर ये कब कानून बनाएंगे : मिस्टी राव, दिल्ली, दर्शक
  • सबलोग राजनीति कर रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच सिर्फ पीड़िता का परिवार पीस रहा है : मिस्टी राव, दिल्ली, दर्शक
  • ऐसे मामले को लेकर खूब खून खौलता है, लड़की का नाम बदल रहा है, जगह बदल रहा है, लेकिन दोषी पर कार्रवाई नहीं हो रही है : प्रतिक्षा मिश्रा, जबलपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath desh-ki-bahas deepak-chaurasia delhi cm arvind kejriwal hathras rangrape
Advertisment
Advertisment
Advertisment