नए संसद भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही देश को नया संसद भवन मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मई के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद का उद्घाटन कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर सरकार नए संसद भवन देश को समर्पित करेगी. पीएम मोदी ने दिसंबर 20 में संसद की नींव रखी थी, संसद लगभग 64500 स्क्वायार मीटर में फैला हुआ है.
नए संसद भवन में क्या-क्या सुविधा है?
इसमें लगभग 1224 सांसदों के बैठने की जगह है. वही लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 384 सांसद बैठ सकेंगे. इस संसद भवन में एक इमारत में बड़े हॉल, एक पुस्तकालय और बहुत सारी पार्किंग की सुविधा हैं. इस संसद को बनाने का ठेका टाटा समूह के पास है. 1 अक्टूबर 2020 से संसद का काम शुरू हुआ है और आज ठीक 2 साल 7 महीने हो गए हैं. यानी महज तीन साल के अंदर संसद भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है. अगर संसद भवन को बनाने में आए खर्च की बात करें तो करीब 971 करोड़ रुपए है. इस संसद भवन का स्थान पुरानी संसद भवन के पास है. इसे पुरानी संसद के बगल में बनाया गया है.
अब पुरान संसद भवन क्या होगा?
अब सवाल यह है कि पुराने संसद भवन का क्या होगा? इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुराने संसद भवन में काम चलता रहेगा और इसे विरासत के तौर पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा था कि आने वाली पीढ़ियों को पता चलेगा कि पिछले 100 सालों में इस संसद भवन ने देश को बदलते देखा है. यह एक प्रेरणादायी मुलाकात होगी. अगर आपका इतिहास सही नहीं है तो हम आपको बता देते हैं कि पुराने संसद भवन को अंग्रेजों ने 1927 में बनवाया था. उस समय इसे बनाने में करीब 6 साल का समय लगा था. वही लागत की बात करे तो इसे बनाने में करीब 83 लाख रुपए खर्च हुए थे. दुनिया भर में मौजूदा संसद भवन की इमारत उस समय दुनिया के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर में थी.
HIGHLIGHTS
- जल्द ही सरकार नए संसद भवन देश को समर्पित करेगी
- इस तारीख उद्घाटन हो सकता है
- पीएम मोदी ने दिसंबर 20 में संसद की नींव रखी थी
Source : News Nation Bureau