धर्मांतरण गैंग की साजिशों के तार कहां-कहां जुड़े?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को मजबूर करने वाले गैंग का उत्तर प्रदेश एटीएस ने खुलासा किया है. उमर गौतम और जहांगीर नाम के इन दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर लगभग 1000 गैर-मुसलमानों को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मजबूर किया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को मजबूर करने वाले गैंग का उत्तर प्रदेश एटीएस ने खुलासा किया है. उमर गौतम और जहांगीर नाम के इन दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर लगभग 1000 गैर-मुसलमानों को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मजबूर किया था. एक आरोपी ने खुलासा किया कि वह जामिया नगर के बटाला हाउस का रहने वाला है और उसने खुद धर्म परिवर्तन किया है. यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य में एक रैकेट चल रहा है, जो लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर रहा है. उत्तर प्रदेश एडीजी ने यह भी कहा कि यह धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई से फंडिंग का मामला हो सकता है. प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि कई महिलाओं को अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और उनकी शादी कर दी गई. आरोपी 'इस्लामिक दावा सेंटर' नाम से एक सेंटर चलाते थे, जिसे दुनिया भर से फंडिंग मिलती थी. धर्मांतरण गैंग की साजिशों के तार कहां-कहां जुड़े? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

2 जून को वह व्यक्ति शिवशक्ति धाम में प्रवेश कर रहा था : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस
उमर गौतम से पूछताछ की गई, जब पर्याप्त साक्ष्य मिल गये तो कार्रवाई की गई : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस
गरीब, मूक बधिर बच्चों को और शादी का लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराते थे : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस तरह के मामले चल रहे थे : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस
जो लोग कंवर्ट होते वह अपने समुदाय में जाकर इस्लाम की अच्छी बातें करते थे
ये लोग इस्लामिक जलसा भी करते थे : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस
जो भी लोग विवेचना में आयेंगे, कोई संगठन, कोई भी व्यक्ति हो कार्रवाई करेंगे : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस 
किसी भी व्यक्ति को पकड़ने से काम पूरा नहीं हो जाता, साक्ष्य की जरूरत होती है : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस 

पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है : प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी पुलिस 

आदित्य पहले सही था, जब लॉकडाउन हुआ मोबाइल से कनेंक्ट हुए, इन लोगों ने बताया कि मूर्ति पूजा गलत है : पीड़ित की मां
ये लोग धर्मपरिवर्तन छूपा के क्यों कर रहे है, इनको अखबार में इतिहार दे : पीड़ित की मां
इस समस्या से बहुत लोग परेशान हैं, कुछ लोग डर की वजह से सामने नहीं आ रहे हैं : पीड़ित की मां
आदित्य अभी तक केरल में था, रविवार को वह घर आ चुका है. वह मेरी बीमारी की वजह से आया है : पीड़ित की मां
जब से उमर की गिरफ्तारी की न्यूज देखा है तब से परेशान है : पीड़ित की मां
आदित्य परेशान की जो खबरें आ रही है, उसको लगता है कि मेरी शादी नहीं होगी : पीड़ित की मां
अब आदित्य वापस हिंदु धर्म में आना चाहता है : पीड़ित की मां

संविधान ने हमें इजाजत दी है कि वह अपने धर्म का प्रचार कर सकता है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, अंजुमन ई कादरिया हैदराबाद 
इस्लाम के खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है  : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, अंजुमन ई कादरिया हैदराबाद

देश में अगर कोई धर्म तेजी से फैलने वाला वह है इस्लाम : अनिला सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
ये लोग इस्लाम को फैलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
नदान बच्चों को उल्लू बना कर धर्मपरिवर्तन करा रहे है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
उत्तर प्रदेश में ये बिल्कुल नहीं चलने वाला है  : अनिला सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

नोएडा में इस तरह की घटना चल रही है, किसी को पता नहीं : डॉ अज़ीज़ खान, प्रवक्ता, सपा
जब 6 महीने चुनाव में बचे है तो खुलासा हो रहा है : डॉ अज़ीज़ खान, प्रवक्ता, सपा
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारी करने के बजाय मुद्दे भटका रहे है : डॉ अज़ीज़ खान, प्रवक्ता, सपा
अपराध- अपराध है, राजनीति- राजनीति है : डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी
मैं बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने बड़े सफाई से काम किया है : डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी
इनका ब्रेनवॉश कर दिया गया है : डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी
जबरन धर्मपरिवर्तन कराना अपराध है : डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी
हर अपराधी को सलाखों के पीछे देखना चाहूंगा : डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी

उमर के जुर्म को साबित होने दीजिए, अगर साबित हो जाता है उसके पूरे परिवार को देश से निकाल दीजिए : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, अंजुमन ई कादरिया हैदराबाद

उम्मेद पहलवान ने बिना किसी साक्ष्य के फेसबुक लाइव कर दिया, सब बचाव में आ गए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
कहीं कोई प्रकरण ऐसा मिलता है कि किसी मुसलमान को हिंदू बनाया गया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
ये धर्म परिवर्तन सिर्फ धर्म परिवर्तन नहीं है ये सियासत है ये देशवासियों को समझना होगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक

पुलिस को पूरा अधिकार है जांच करने का  : एहतेशाम हासमी, राजनीतिक विश्लेषक
एक समय था कि यूपी पुलिस ईमानदार थी, अब यूपी पुलिस योगी जी पुलिस हो गई है : एहतेशाम हासमी, राजनीतिक विश्लेषक
जितने अपराधी है, उनको सजा मिले : एहतेशाम हासमी, राजनीतिक विश्लेषक

मस्जिद में ले जाकर ब्रेनवॉश कर दिया : पीड़ित मनु के पिता
मनु अभी लापता है, हमारा बच्चा हम से दूर हो गया है : पीड़ित मनु के पिता
इन्होंने इतनी दुर्गति कर दी है कुछ समझ में नहीं आ रहा है : पीड़ित मनु के पिता
जिस तरीके से हमारे में धर्म परिवर्तन का काम हो रहा है, आज से नहीं मुगलों के काल से हो रहा है : अमित शर्मा, दर्शक, दिल्ली
मेरा हिंदु भाईयों से आग्रह है कि जितने भी भाई धर्म परिवर्तन किए है वह वापस सनातन धर्म में वापस आ जाए : अमित शर्मा, दर्शक, दिल्ली
हिंदुस्तान को कमजोर करने के लिए धर्म परिवर्तन किया जा रहा है : मनीष श्रीवास्तव, वाराणसी

हां धर्म परिवर्तन होता रहा है, मैं चाहती हूं जो ये काम कर रहे है उन पर कार्रवाई हो : अग्रिमा सिंह, दर्शक, लखनऊ

HIGHLIGHTS

  • 2 जून को वह व्यक्ति शिवशक्ति धाम में प्रवेश कर रहा था
  • मनु अभी लापता है, हमारा बच्चा हम से दूर हो गया है
  • हिंदुस्तान को कमजोर करने के लिए धर्म परिवर्तन किया जा रहा है

 

desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-show दीपक चौरसिया देश की बहस देश की बहस टीवी शो
Advertisment
Advertisment
Advertisment