Advertisment

Budget 2024: कैसे और कहां देखें बजट LIVE? यहां है सारी जानकारी

Budget 2024: 1 फरवरी यानी कल गुरुवार के दिन बजट 2024 देश की नई संसद में पेश किया जाएगा. बीते पांच साल की तरह, इस साल भी Budget 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Budget_2024

Budget_2024( Photo Credit : social media)

Advertisment

1 फरवरी यानी कल गुरुवार के दिन बजट 2024 देश की नई संसद में पेश किया जाएगा. बीते पांच साल की तरह, इस साल भी Budget 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. मालूम हो कि, इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने है, ऐसे में जानकार इसे चुनावी बजट के तौर पर देख रहे हैं. वित्त मंत्री द्वारा ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि, ये बजट 'वोट ऑन अकाउंट' होगा. ऐसे में इस बजट में कई बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं. अगर आप भी Union Budget 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इससे जुड़ी लाइव अपडेट्स पा सकते हैं...

गौरतलब है कि, बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग आप कई टीवी चैनल्स सहित तमाम सारे ऐप्स पर भी देख सकते हैं. बता दें कि अगर आप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को लाइव सुनना या देखना चाहते हैं, तो इसे DD News, Webcast सहित वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और ससंद TV पर LIVE Streaming पर देख सकते हैं. बता दें कि कल सुबह 11 बजे से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. वहीं बजट खत्म होने के बाद की सूचना आपको ऑफिशियल Union Budget Mobile Apps पर मिल जाएगी, जिसे आप गूगल प्ले, ऐप स्टोर पर देख सकते हैं. 

साथ ही बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जहां बजट 2024 के साथ-साथ आपको डिटेल में इसस जुड़ी कई सारी खबरें मिल जाएगी. साथ ही आप देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए न्यूज नेशन एप को अभी डाउनलोड करें.

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024-live-streaming Union budget 2024 schedule Budget 2024 speech time
Advertisment
Advertisment