लखीमपुर-खीरी में संग्राम को किसने दी हवा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान आदोलन के बाद भड़की हिंसा की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. लखीमपुर खीरी कांड से देश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान आदोलन के बाद भड़की हिंसा की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. लखीमपुर खीरी कांड से देश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने रातोंरात घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन तिकुनिया में तनाव न हो इसके लिए सरकार ने सभी को रास्ते में ही रोक दिया. ऐसे में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) योगी सरकार के काम आ गए. समझौते में रिटायर्ड जज से मामले की न्यायिक जांच, प्रत्येक मृतक परिवार को 45 लाख का मुआवजा, घायलों के लिए 10 लाख का मुआवजा, 8 दिनों के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई. इसके बाद राकेश टिकैत ने एडीजी के साथ एक प्रेसवार्ता की, जिसमें किसानों मनाने का प्रयास किया गया. लखीमपुर-खीरी में संग्राम को किसने दी हवा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • लखीमपुर खीरी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • लखीमपुर मामले में कई एंगल निकल रहे हैं : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने के लिए एक साजिश है : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • गाड़ी चढ़ाई गई है या नहीं, ये जांच का विषय है : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • 26 जनवरी की घटना में कहा गया था कि किसान को गोली मारी गई, लेकिन बाद में ये गलत निकला : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ में फसल बेचने जा रहे किसान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • कांग्रेस का तो इतिहास रहा है लोगों की आवाज को दबाना और गोलियां चलाना : आनंद दुबे, प्रवक्ता, यूपी BJP
  • लखीमपुर प्रकरण में 8 भारतीय मारे गए हैं : रमनिक मान, किसान
  • न किसी को अधिकार है कि वह लाठी-डंडे से किसी को मार दे और न ही किसी को अधिकार है कि किसी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दे : रमनिक मान, किसान
  • ये कौन लोग जिसने रास्ता रोकने का प्रयास किया था : रमनिक मान, किसान
  • लखीमपुर खीरी में डंडे मार-मार कर लोगों को मार दिया गया : रमनिक मान, किसान
  • लखीमपुर जैसे संवेदनशील मामले में विपक्ष राजनीति कर रहा है : अरविंद कुमार बाजपेयी, प्रवक्ता, LJP
  • किसानों की क्यों हत्या कर दी जाएगी? : अरविंद कुमार बाजपेयी, प्रवक्ता, LJP
  • लखीमपुर खीरी कांड जांच का विषय है, राजनीति न करें : अरविंद कुमार बाजपेयी, प्रवक्ता, LJP
  • लखीमपुर खीरी कांड में किसकी गलती है, इसकी न्यायिक जांच हो रही है : अरविंद कुमार बाजपेयी, प्रवक्ता, LJP
  • बेटे की गलती की सजा पिता को नहीं मिलनी चाहिए : अरविंद कुमार बाजपेयी, प्रवक्ता, LJP
  • हरियाणा में एसडीएम कहता है कि सर फोड़ दो और उत्तर प्रदेश में रौंदा जा रहा है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब जब किसानों पर अत्याचार होगा तब तब विपक्ष उनकी आवाज को बुलंद करेगा : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • लखीमपुर मामले में गुनहगार कब होगा गिरफ्तार? : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को भी इस्तीफा होना चाहिए, तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगा : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पर ठोकतंत्र हावी है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • लोगों ने देखा है कि किस तरह से किसानों को रौंदा गया है : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • किसान शहीद हुए हैं, इसे आप ड्रामा नहीं कह सकते हैं : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • लखीमपुर कांड का जिम्मेदार कौन है? : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • किसानों ने लखीमपुर खीरी कांड की न्यायिक जांच की मांग की है : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • पिछले 11 महीने से बीजेपी सरकार सिर्फ आरोप ही लगा रही है : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सरकार भी गंभीर होना पड़ेगा : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • लखीमपुर खीरी कांड की मुख्य वजह गन्ना का रेट है : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • ये वहीं अन्नदाता हैं, जिन्होंने वोट देकर आपको सत्ता तक पहुंचाया है : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • किसानों को फसल का वाजिब दाम और भुगतान चाहिए : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • सरकार कहती है एमएसपी है तो बनाओ कानून : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • पैसे से किसान को तौला नहीं जा सकता है : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • अगर सिर्फ किसानों को मुआवजा मिला है तो ये गलत है, क्योंकि सभी मृतकों को मुआवजा मिलना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग तो पंजाब में भी है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश की जनता लठ लेकर नहीं आती है, वो तो सिर्फ बटन दबाती है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश की जनता किसानों के साथ है, लेकिन आपके साथ किसान नहीं है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पास है, इसलिए कोई कोई सीन बनना ही था : भारती चौधरी, ग्रेटर नोएडा
  • लखीमपुर की हिंसा बहुत की दुखद है : देवेंद्र सिंह राजपूत, भोपाल
  • आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए : देवेंद्र सिंह राजपूत, भोपाल
desh-ki-bahas deepak-chaurasia lakhimpur-kheri-violence lakhimpur-khiri-case
Advertisment
Advertisment
Advertisment