दिल्ली में AIIMS स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार को लगा पहला टीका, आपके शहर में किसे लगा?

देशभर में शनिवार से कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की. दिल्ली के एम्स (AIIMS) में देश का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार के लगाया गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Manish Kumar

दिल्ली के एम्स में टीका लगवाते स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देशभर में शनिवार से कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की. दिल्ली के एम्स (AIIMS) में देश का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार के लगाया गया. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी पहले ही दिन टीका लगाया. उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का टीका लगाया गया. पहले चरण में करीब 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह एक बार फिर साफ कर दिया है कि पहले चरण में सभी को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. 

आपके शहर में किसे लगा पहला टीका

- लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में पहला टीका अमर बहादुर को लगाया गया.

-आगरा में पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी गजेंद्र सिंह चौहान को लगाया गया.  

- गोरखपुर के जिला अस्पताल में डिप्टी सीएमओ एनके पांडेय को पहला टीका लगाया गया. उन्होंन कहा कि लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. 

- गुजरात के अहमदाबाद में पहला टीका डॉ. नवीन ठाकुर को लगाया गया. 

- उत्तर प्रदेश के जालौन में पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी संजीव गुप्ता को लगाया गया.  

- झांसी में मेडिकल कॉलेज प्रचार डॉ एन एस सेंगर को सबसे पहला टीका लगाया गया.  

Source : News Nation Bureau

corona-vaccination corona-vaccination-day coronavaccinationday कोविशील्ड भारत बायोटेक कोवैक्सीन वैक्सीनेशन सीरम इंस्टिट्यूट
Advertisment
Advertisment
Advertisment