Advertisment

370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है. जम्मू में जहां महबूबा के तिरंगे झंडे को लेकर दिए बयान के खिलाफ पीडीपी कार्यालय पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ी तो वहीं जम्मू के तीन नेताओं ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. 370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • महबूबा मुफ्ती का बयान देशद्रोही-संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा महबूबा मुफ्ती के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चले इसके लिए पत्र लिख दिया हैः  संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP   
  • मुझे पूरा विश्वास है कि इतने महीनों तक हमने इनको डिटेन करके रखा था अगर दोबारा ये लोग वही हरकतें दोहराते हैं तो फिर वही कदम उठाया जा सकता हैः  संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर ये चाह रहे हैं कि महबूबा मुफ्ती को हमेशा बंद रखना चाहिए था कि वो बंद ही रहें तो यही बढ़िया थाः संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जब वो नजरबंद थीं तब उन्हें छोड़ने के लिए सोनिया गांधी जी हर रोज प्रेस कांफ्रेंस क्यों करती थीं : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वो हर रोज क्यों लोकतंत्र की दुहाई देती थीं महबूबा मुफ्ती को लेकरः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • वो कहती थीं कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है अब जब हमने महबूबा को छोड़ दिया तो आप ये कह रहे हैंः संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • संबित भाई की बातों पर मुझे हंसी आ रही है, क्योंकि मैंने बिहार चुनाव प्रचार से पहले ही ट्वीट कर दिया था कि अब महबूबा मुफ्ती को छोड़ दिया जाएगाः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • अगर कोई इस देश का नुकसान कर रहा है तो वो भारतीय जनता पार्टी है, जो इस तरह की राजनीति कर रही हैः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • तिरंगे की शान हम कम नहीं होने देंगे, जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान नहीं होने देंगेः गौरव गुप्ता, जम्मू, दर्शक
  • आज दूसरी बार दोहराया है इसके पहले उन्होंने जुलाई 2017 में भी ये बात कही थी कि अगर किसी ने कश्मीर में तिरंगा लहराया तो कोई कांधा देने वाला भी नहीं मिलेगाः गौरव गुप्ता, जम्मू, दर्शक
  • पहले जम्मू-कश्मीर को उसका झंडा तो दे दीजिएः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हरे रंग के झंडे का मतलब पाकिस्तानी झंडा नहीं होता है वो हमारा मजहबी झंडा हैः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • दो खानदानों ने जम्मू-कश्मीर के लिए दिल्ली से बहुत पैसा खाया हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • इन लोग हुर्रियत के एजेंडे को सपोर्ट करते रहे और देश के साथ धोखेबाजी करते रहेः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • केंद्र से मिला पैसा ये अपने ऊपर खर्च करते रहे और देश को धोखा देते रहेः   मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब से ये लोग नजरबंद हुए थे तब से जम्मू-कश्मीर में काफी शांति थीः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये देश के गद्दार हैं इन लोगों ने खाया तो देश का है और गाया पाकिस्तान का हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • तिरंगे के प्रति जो प्रेम और आस्था है वो हर भारतीय के दिल में बसा हैः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आप तिरंगे के अपमान की बात कर रहे हैं तो बताइए इस समय तिरंगे को इस तरह से क्यों पेश कर रहे हैंः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • एजेंडा तो बीजेपी का चल रहा है फिरंगियों के साथः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • एक झंडा क्या होता ये उस सैनिक से पूछिए जिसके लिए वो जान दे देता हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • एक सिपाही जो माइनस 40 डिग्री के तापमान पर उस झंडे की रक्षा में जम जाता है जानता है उस झंडे की कीमतः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • तभी उस सैनिक की शहादत के बाद उसे झंडे में ही लपेटा जाता हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • झंडे के लिए खून-पसीना बहाना पड़ता है तभी तो ये लोग उस झंडे की कीमत नहीं पहचानते हैंः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • मैं कभी भी तिरंगे को लेकर जम्मू नहीं जाउंगा जबतक कश्मीर के मामले पर बातचीत नहीं की जाएगीः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • 120बी के तहत महबूबा मुफ्ती पर सेडिसन चार्जेस लगाकर दोबारा नजरबंद तो क्या जेल भी भेज सकते हैंः संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • जो लोग ये कह रहे हैं कि बीजेपी हाथ पर हाथ धरे बैठी है तो ये सरासर गलत हैः संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • आज तक जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हुआ ये लोग हिन्दुस्तान का झंडा नहीं ले सकते हैं तो इन्हें देश की नागरिकता छोड़ देनी चाहिएः डॉ. सपना बंसल, गाजियाबाद, दर्शक
  • हमारे देश के सैनिक जो इस तिरंगे की मान की रक्षा में शहीद हो जाते हैं, ऐसे लोगों को इसके बारे में बोलने का कोई हक नहीं हैः डॉ. सपना बंसल, गाजियाबाद, दर्शक
  • मैं ऐसे देशद्रोहियों के बयानों की निंदा करती हूंः डॉ. सपना बंसल, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia jammu-kashmir Article 370 Mehbooba Mufti PDP chief
Advertisment
Advertisment