जानिए कौन है पाकिस्तान को 'Ivy League of terror' का तमगा देने वाली एनम गंभीर

एनम गंभीर यूएन में देश की सबसे कम उम्र की स्थायी सचिव बनने वाली अधिकारी हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जानिए कौन है पाकिस्तान को 'Ivy League of terror' का तमगा देने वाली एनम गंभीर

एनम गंभीर

Advertisment

यूएन असेंबली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण के कुछ ही घंटो बाद यूएन में भारत की पहली स्थायी सचिव एनम गंभीर ने अपनी बात रखते हुए पाकिस्तान की झूठी दलीलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को 'Ivy League of terrorism' करार दिया। अपने इस बयान से एनम गंभीर रातों रात सुर्खियों में आ गई है।

आखिर कौन हैं एनम गंभीर जानिए 10 Interesting facts

1.दिल्ली की रहने वाली एनम गंभीर साल 2005 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं।
2.एनम गंभीर यूएन में देश की सबसे कम उम्र की स्थायी सचिव बनने वाली अधिकारी हैं।
3.एनम ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा से पूरी की है।
4.गंभीर यूएन जाने से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान डेस्क पर भी काम कर चुकी हैं इसलिए माना जाता है कि उन्हें भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर अच्छी समझ है।
5.गंभीर साल 2015 के मध्य तक दिल्ली में ही विदेश मंत्रालय के ऑफिस में कार्यरत थी जिसके बाद इन्हें अमेरिका भेजा गया।
6.एनम अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास में भी काम कर चुकी हैं।
7.यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ विदेश सेवा के अधिकारी सैयद अकबरुद्दीन एनम के मेंटर हैं।
8.एनम गंभीर की पहली विदेशी पोस्टिंग मैड्रिट में हुई थी जहां उन्होंने स्पैनिश भाषा पर अपनी पकड़ बनायी।
9.अच्छी हिन्दी और इंग्लिश भाषा के अलावा एनम ने स्पैनिश भाषा को सीखने के बाद उसे विदेशी भाषा के रूप में चुना।
10.विदेश मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों के लिए हिन्दी और इंग्लिश के अलावा कम से कम एक विदेशी भाषा जानना बेहद जरूरी होता है।

'Ivy League of terrorism' से एनम गंभीर का मतलब था पाकिस्तान आतंकवादियों की वो छतरी है जिसके नीचे अलग-अलग आतंकी समूह मिलकर पाकिस्तान की शह पर भारत में आतंकी वारदातों का अंजाम देते हैं

Source : कुणाल कौशल

pakistan Sushma Swaraj UNGA uri attacks eenam gambhir
Advertisment
Advertisment
Advertisment