भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश बीजेपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। सत्यपाल मलिक को हटाकर इन्हें बिहार का राज्यपाल बनया गया है। राज्यपाल बनने के बाद लालजी टंडन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। मेरी कोशिश होगी कि मैं राज्य के विकास में अहम योगदान दे सकूं। मैं राज्य सरकार के साथ मिलकर अभिभावक की भूमिका निभाते हुए काम करुंगा। नीतीश कुमार हमारे पुराने मित्र हैं मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच बीच किसी भी बात को लेकर मतभेद नहीं होगा।'
कौन हैं लालजी टंडन
1. लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वह भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं।
2. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 2009 में राजनीति से संन्यास लेने के बाद वो लखनऊ से 2009 में लोकसभा सांसद चुने गए थे।
3. उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
4. इनका राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ। टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे।
5. मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में वह नगर विकास मंत्री रहे। कुछ दिनों तक वह प्रतिपक्ष के नेता भी रहे।
6. लालजी टंडन ने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जारी जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था।
7. मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे हैं।
Source : News Nation Bureau