IGI Terminal 1 Roof Collapse: दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने के चलते बड़ा हादसा हो गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 की छत गिर गई है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के लिए 20 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 3 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है. इस घटना के मद्देनजर टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. इस दुखद हादसे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, जबकि सरकार कांग्रेस को. ऐसे में सवाल उठता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है. टर्मिनल के इस हिस्से का निर्माण कब हुआ था, किसने इसका उद्घाटन किया था. कांग्रेस-BJP में से किसके आरोपों में दम है.
IGI हादसे पर हो रही सियासत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, '10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने 'खुद को दूसरी मिट्टी का इंसान' कहा. ये सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी सिर्फ चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को पूरा करने के लिए थी! दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता.'
यहां पढ़ें- खरगे का एक्स पोस्ट
Corruption and criminal negligence is responsible for the collapse of shoddy infrastructure falling like a deck of cards, in the past 10 years of Modi Govt.
⏬Delhi Airport (T1) roof collapse,
⏬Jabalpur airport roof collapse,
⏬Abysmal condition of Ayodhya's new roads,
⏬Ram…— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2024
सरकार का कांग्रेस पर पलटवार
मोदी सरकार ने भी पलटवार कर कहा है कि इसका निर्माण यूपीए सरकार में हुआ था. दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इमारत दूसरी तरफ है और यहां जो इमारत गिरी है वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में खोली गई थी'
#WATCH | On portion of canopy collapsed at Delhi airport's Terminal-1, Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "...we are taking this incident seriously...I want to clarify that the building inaugurated by PM Narendra Modi is on the other side and the… pic.twitter.com/ahb6d9ujc0
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कैसे और कब हुआ ये हादसा
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई. एडीओ रविंदर ने बताया कि 'एयरपोर्ट की छत गिर गई, जिसके कारण 8 लोग फंस गए. घायलों को पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. फंसे हुए एक व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.'
#WATCH | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu visited Delhi airport's Terminal-1, where a portion of canopy collapsed amid heavy rainfall today, killing one person and injuring several others. pic.twitter.com/2Skd7nvaKp
— ANI (@ANI) June 28, 2024
छत के अलावा सहारा देने के लिए लगाए गए खंभे (सपोर्ट बीम) भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस एरिया में यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं. अभी नागर विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू पूरी स्थिति पर नजर बनाए हैं. उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
#WATCH | Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu visited Safdajung Hospital and met the people who got injured after a portion of the canopy collapsed at Delhi Airport's Terminal-1 today.
(Source: Office of Civil Aviation Minister) pic.twitter.com/wpFzUIWPCy
— ANI (@ANI) June 28, 2024
किसी सरकार में बना था छत का ये हिस्सा
सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सवाल उठता है कि एयरपोर्ट के इस हिस्से का निर्माण किसकी सरकार में हुआ था. सरकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का जो हिस्सा ढहा है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था. इसके लिए तब कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेका दिया था. इसका उद्घाटन दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शिला दीक्षित और प्रफुल्ल पटेल ने किया था. हालांकि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इसका उद्घाटन मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
सरकार ने खारिज किए कांग्रेस के आरोप
वहीं, सरकार ने टर्निमल-1 की छत के निर्माण को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. केंद्रीय एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि छत का जो हिस्सा गिरा है, वह 2009 में बना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इमारत दूसरी तरफ है, और यहां जो इमारत ढह गई, वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में इसका उद्घाटन किया गया था.’
The part of T1 that collapsed was opened in 2009, when Congress led UPA was in power.
In those days there was no concept of quality check and contracts were given to whoever sent the biggest kickback to the ruling Congress.
Sonia Gandhi, who was then the super PM, must answer.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 28, 2024
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का जो हिस्सा ढह गया, वह 2009 में खोला गया था, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी. उन दिनों गुणवत्ता जांच की कोई कॉन्स्पेट नहीं था और जो भी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सबसे बड़ी रिश्वत भेजता था, उसे ठेके दे दिए जाते थे. सोनिया गांधी, जो उस समय सुपर पीएम थीं, को जवाब देना चाहिए.'
Source : News Nation Bureau