IGI हादसे का जिम्मेदार कौन? कब हुआ निर्माण, किसने किया उद्धाटन, जानें कांग्रेस-BJP में से किसके आरोपों में दम

दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने के चलते बड़ा हादसा हो गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 की छत गिर गई है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. आखिर इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
IGI T1 Accident

IGI T 1 Roof Collapse( Photo Credit : ANI)

Advertisment

IGI Terminal 1 Roof Collapse: दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने के चलते बड़ा हादसा हो गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 की छत गिर गई है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के लिए 20 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 3 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है. इस घटना के मद्देनजर टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. इस दुखद हादसे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, जबकि सरकार कांग्रेस को. ऐसे में सवाल उठता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है. टर्मिनल के इस हिस्से का निर्माण कब हुआ था, किसने इसका उद्घाटन किया था. कांग्रेस-BJP में से किसके आरोपों में दम है.

IGI हादसे पर हो रही सियासत 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, '10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने 'खुद को दूसरी मिट्टी का इंसान' कहा. ये सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी सिर्फ चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को पूरा करने के लिए थी! दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता.'

यहां पढ़ें- खरगे का एक्स पोस्ट

सरकार का कांग्रेस पर पलटवार

मोदी सरकार ने भी पलटवार कर कहा है कि इसका निर्माण यूपीए सरकार में हुआ था. दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इमारत दूसरी तरफ है और यहां जो इमारत गिरी है वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में खोली गई थी'

कैसे और कब हुआ ये हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई. एडीओ रविंदर ने बताया कि 'एयरपोर्ट की छत गिर गई, जिसके कारण 8 लोग फंस गए. घायलों को पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. फंसे हुए एक व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.'

छत के अलावा सहारा देने के लिए लगाए गए खंभे (सपोर्ट बीम) भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस एरिया में यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं. अभी नागर विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू पूरी स्थिति पर नजर बनाए हैं. उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. 

किसी सरकार में बना था छत का ये हिस्सा

सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सवाल उठता है कि एयरपोर्ट के इस हिस्से का निर्माण किसकी सरकार में हुआ था. सरकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का जो हिस्सा ढहा है, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था. इसके लिए तब कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को ठेका दिया था. इसका उद्घाटन दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शिला दीक्षित और प्रफुल्ल पटेल ने किया था. हालांकि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इसका उद्घाटन मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

सरकार ने खारिज किए कांग्रेस के आरोप

वहीं, सरकार ने टर्निमल-1 की छत के निर्माण को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. केंद्रीय एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि छत का जो हिस्सा गिरा है, वह 2009 में बना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इमारत दूसरी तरफ है, और यहां जो इमारत ढह गई, वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में इसका उद्घाटन किया गया था.’

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का जो हिस्सा ढह गया, वह 2009 में खोला गया था, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी. उन दिनों गुणवत्ता जांच की कोई कॉन्स्पेट नहीं था और जो भी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सबसे बड़ी रिश्वत भेजता था, उसे ठेके दे दिए जाते थे. सोनिया गांधी, जो उस समय सुपर पीएम थीं, को जवाब देना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

Delhi News Delhi rain news IGI Terminal 1 accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment