New Update
Advertisment
Lockdown in Kerala: पूरे देश में जहां कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा है तो वहीं केरल में अब भी लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस पर सावधानी बरतते हुए केरल की सरकार ने 31 जुलाई व 1 अगस्त को केरल में संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है. केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार एक 6 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम को भेज रही है. इसका नेतृत्व नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक खुद करेंगे. यह 6 सदस्यीय टीम कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने में केरल सरकार की मदद करेगी. ये सारी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया ने साझा की. केरल में कोरोना के नए कहर का जिम्मेदार कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- केरल में कहीं कहीं कुछ तो हुआ है, जिससे कोरोना के केस बढ़ गए हैं : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- केरल सरकार से बड़ी चूक हुई है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- केरल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम अच्छा है, लेकिन ये अलग बात है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- पिछले 3 दिन से कोरोना केस बढ़े हैं, इसलिए राजनीति छोड़कर देखना पड़ेगा कि ये केस कैसे बढ़े हैं : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- गलती हुई है इस पर ध्यान देने की जरूरत है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- हम सबको एकजुट होकर केरल को बचाना चाहिए : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- केरल में लोगों का मूवमेंट ज्यादा है, उस पर रोक लगाना जरूरी है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- केरल जैसे छोटे राज्य में कोरोना केस कैसे बढ़ गए, इस पर ध्यान देने की जरूरत है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- केरल की सरकार बिल्कुल गलत कर रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- त्योहार पर लॉकडाउन खोलने की जरूरत नहीं थी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- लेफ्ट की राजनीति से बीजेपी को फायदा होता है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- मुसलमानों पर कुछ ऐसे लोग हैं, जो मानते थे कि बकरीद पर रोक लगनी चाहिए : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- अस्पतालों में नाम चेक करके पता चला है कि कोरोना केस कैसे बढ़े हैं : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- देश में केरल सबसे ज्यादा प्रगति राज्य है : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- अगर केरल सरकार ने बकरीद पर छूट दी है तो आलोचना करेंगे : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- भूल स्वीकार करने से व्यक्ति छोटा नहीं होता है : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- उत्तर प्रदेश इस वक्त कोरोना से पीड़ित नहीं है : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- देश में कोरोना का पहला केस केरल से आया था, कहीं ऐसा न हो जाए कि तीसरी लहर भी केरल से फैल जाए : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
- अगर यूपी में कोरोना केस बढ़ते हैं तो उसके लिए आप जिम्मेदार होंगे : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- गंगा में बह रही लाशों का वर्णन क्यों नहीं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- केरल तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है, जोकि देश के लिए चिंता का विषय है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केरल तीसरी वेव का एपिक सेंटर : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केरल सरकार ने दिखा दिया है कि उनके लिए जान से ज्यादा त्योहार बड़ा है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केरल में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कोरोना की पहली लहर का सेंटर दिल्ली और महाराष्ट्र था : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केंद्र सरकार की ओर भेजी गई टीम का केरल सरकार को सहयोग करना चाहिए : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं : स्नेहा मिश्रा, ग्रेटर नोएडा, दर्शक
- केरल सरकार को बकरीद में छूट नहीं देनी चाहिए थी : स्नेहा मिश्रा, ग्रेटर नोएडा, दर्शक
- देश में करीब 42 हजार केस तो करीब केरल में 22 हजार कोरोना केस आए हैं : अभिषेक शर्मा, दिल्ली, दर्शक
- देश के 50 फीसदी कोरोना केस केरल से आ रहे हैं : अभिषेक शर्मा, दिल्ली, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment