Saurabh Chandrakar: आज के समय में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने का प्रयास करता है. अपनी हैसियत को ध्यान में रखकर वेडिंग प्लानिंग करता है. मगर एक लिमिट के अंदर वह यह सबकुछ कर पाता है. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां, अपनी शादी में एक शख्स ने 120 करोड़ रुपये का वेडिंग प्लानर हायर किया. इसमें से 42 करोड़ रुपये उसने कैश दिए. जब इस शादी का खर्च 200 करोड़ तक पहुंच गया तब इस पर ईडी की निगाह पड़ी. ईडी ने अब तक उसकी 417 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है ये शख्स? इसका नाम चंद्रकार है, ये भिलई का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: House Collapse: लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत
चंद्राकर की यूएई में हुई शादी
सौरभ चंद्राकर (saurabh chandrakar mahadev) अपने सहयोगी रवि उप्पल के संग मिलकर महादेव ऐप(saurabh chandrakar apps,) का प्रमोटर है. आरोप है कि ऐप की आड़ में दोनों सट्टेबाजी का सिंडिकेट चलाया करते हैं. सौरभ चंद्राकर की शादी हाल ही में यूएई में हुई. यहां के एक बड़े शहर में आरएके में यह शादी हुई. इसमें शामिल होने को लेकर नागपुर से मेहमान यूएई पहुंचे. यहां पर बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा भी लगा रहा. उन्हें भी भुगतान के रूप में कैश पे किया गया.
शादी समारोह में जुटे कई दिग्गज
ईडी (saurabh chandrakar enforcement directorate) के अनुसार, डिजिटल सबूतों के आधार पर 112 करोड़ की राशि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी. 42 करोड़ कैश देकर होटल की बुकिंग हुई. ईडी ने इस मामले में भोपाल, रायपुर, कोलकाता समेत 39 जगहों पर छापेमारी की थी. इस शादी समारोह में कई बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता और गायक शामिल हुए. ऐसा बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम का कोई करीबी इस समारोह में शामिल हुआ था. इस मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
HIGHLIGHTS
- यहां पर बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा भी लगा रहा
- 112 करोड़ की राशि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी
- 42 करोड़ कैश देकर होटल की बुकिंग हुई