उत्तर प्रदेश में किससे RED ALERT रहने की जरूरत? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें सत्ता से मतलब रहा है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
dkb twitter

DKB ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें सत्ता से मतलब रहा है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. प्रधानमंत्री के इस बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया है. पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के प्रधानमत्री मोदी पर निशाना साधा. इसे बाद समाजवादी के ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी के जवाब में 'टोपी' के ऊपर गाना जारी किया है. उत्तर प्रदेश में किससे RED ALERT रहने की जरूरत? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • यूपी में मुकाबल बीजेपी और सपा के बीच है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार 
  • यूपी का चुनाव जैसे आगे बढ़ेगा तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा में होगा : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार 
  • ये बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच की लड़ाई है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार 
  • उत्तर प्रदेश में अभी भी कई नामधारी अपराधी हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • मुख्तार के अलावा बाकि अपराधियों का जिक्र क्यों नहीं होता: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • वेस्ट में किसान आंदोलन को लेकर सपा गठबंधन मुकाबले को मजबूत बना सकती है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • हमारे लिए लाल हनुमान जी का रंग लाल रंग है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP?
  • उनके लिए लाल रंग लाल बत्ती का प्रतीक है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • दोनों नेताओं को राजनीति विरात में मिली है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • उनके लिए लाल रंग आतंक का रंग है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • ये विकास की गाड़ी को रोकना चाहते हैं : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • हम एम्स की बात कर रहे हैं ये संप्रदाय विशेष की बात कर रहे हैं: शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • ये बाबरी जिंदा है कहकर भड़काने का काम करते हैं : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • तीनों रंग तिरंगे के है तो भगवा का जिक्र क्यों नहीं करते : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • उत्तर प्रदेश की जीडीपी छठे स्थान पर होती थी आज दूसरे नंबर पर है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सरकार यूपी में महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे बना रही है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • गन्ना किसानों का एक लाख चालीस हजार करोड़ का भुगतान कराया : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कभी जिन्ना तो कभी बाबरी का जिक्र करते हैं ये लोग : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • इन लोगों को हरे रंग के अलावा कोई रंग नहीं भाता : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • 2016 की तुलना में 2021 में जघन्य अपराध कम हुए हैं  : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • योगी सरकार ने कुख्यातों की 1900 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है: शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • यूपी में 40 हजार अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया गया : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • यूपी का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 12 नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • 2014 से पहले विपक्ष पार्टियों का वोट प्रतिशत 30 था : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी का वोट प्रतिशत 60 तक पहुंच गया है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • हम दलित और शोषित समाज को उनका हक दिलाना चाहते हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • हम समाजवाद में विश्वास रखते हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • हम संसद में काले कानून नहीं लाते हैं, किसानों नहीं कुचलते हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • यूपी और देश का फैसला काले दिल से हो रहा है : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • किसानों को दबा नहीं पाए तो कुचल दिया गया : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • हम लाल टोपी पहनकर क्रांति पैदा करेंगे : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • हमारी लाल टोपी वास्तव में रेड अलर्ट है : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • 2022 के चुनाव को लेकर रेड अलर्ट घोषित हो चुका है : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • हमारा रंग और खून लाल है: डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न 23.7 प्रतिशत बढ़ा है : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • पिछले दो साल में 226 पत्रकारों को निशाना बनाया गया : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • मुख्तार अंसारी हमारी पार्टी में नहीं हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • जाति धर्म पर अब वोट नहीं पड़ने वाला : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • ​वोट विकास के नाम पर पड़ेगा : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • उत्तर प्रदेश के लोग विकास की बात करना चाहते हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • बुलेट ट्रेन का क्या हुआ? बनारस में मेट्रो नहीं चल पाई: डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • सपा ने एम्स के लिए जमीन दी थी : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • एम्स में 42 फैकल्टी होनी चाहिए वहां केवल 20 हैं : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • पीएम मुद्रा योजना का क्या हुआ? : डॉ अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • लाल रंग महिलाओं की मांग में सिंदूर की याद दिलाती है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • इनके पास किसानों का भी डाटा नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • इनके पास बेरोजगारी का भी डाटा नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश की जीडीपी घट रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये लोग लाल और हरे रंग की बात करते हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन लोगों को चाइना से विशेष प्रेम है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश का मुख्य मुद्दा गन्ना है, लेकिन यह उसपर बात नहीं करते : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • हरा रंग हमारे तिरंगे में है, हरा रंग हमारे किसानों का है: तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • कल प्रियंका गांधी जी महिलाओं का घोषणापत्र निकालेंगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तर प्रदेश की हवा बदल गई है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • यूपी में बीजेपी 120 से 140 सीटों पर है, कांग्रेस को लाभ होगा : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • अजय मिश्रा टेनी के घर पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलाया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • गोरखपुर में व्यापारी मनीष को मारा गया लेकिन अपराधियों पर बुल्डोजर नहीं चला : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • हाथरस के अपराधियों पर बुल्डोजर नहीं चलाया गया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपकी सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैक्रो अर्थव्यवस्था के आंकड़े देखने चाहिए : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सरकार ने महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • आज पूरे विश्व में यूपी में सबसे ज्यादा एफडीआई अट्रैक्ट कर रहा है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • दो से 200 मोबाइल कंपनियां बन गई हैं यहां पर : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था पर सरकार ने ध्यान दिया है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • उत्तर प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • यूपी में चार लाख लोगों को रोजगार मिला है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कोरोना के दौरान यूपी में प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia deshkibahas desh-ki-bahas-show Red Alert UP election News
Advertisment
Advertisment
Advertisment