New Update
Advertisment
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नए परिसीमन को लेकर सियासत तेज हो गई है. परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 7 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इन सीटों में जम्मू में 6 और कश्मीर में एक सीट बढ़ाई गई है. नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो जाएगी. इस हिसाब से प्रदेश की कुल 90 सीटों में 43 जम्मू और 47 सीटे कश्मीर के हिस्से में होंगी. वहीं, विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव का खुलकर विरोध किया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि परिसीमन आयोग की मसौदा सिफारिश अस्वीकार्य है. जम्मू का 'अधिकार' बढ़ने से क्यों बिफरे घाटी के दिग्गज? देखिये Desh Ki Bahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- हमें भी पाकिस्तान से कोई लगाव नहीं है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- हम पाकिस्तान को आतंकवाद से पीड़ित नहीं कहते : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- हमें लगता है कि पाकिस्तान से बात करने की कोई जरूरत नहीं है: नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- संविधान ने सवाल उठाने का अधिकार सबको दिया है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- परिसीमन केवल जनगणना के आधार पर नहीं होता : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- परिसीमन में बहुत सारे फैक्टर होते हैं, जिनको मद्देनजर रखा जाता है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- परिसीमन के विरोध में जम्मू—कश्मीर ने पहले ही फैसला ले लिया था : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
- कश्मीर का कुल क्षेत्रफल 16 हजार स्क्वायर मीटर है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
- जम्मू का कुल क्षेत्रफल 26 हजार स्क्वायर मीटर है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
- इस हिसाब से जम्मू को अधिक सीटें मिलनी चाहिए : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
- सुप्रीम कोर्ट के रिटा. जज की निगरानी में ये काम हुआ है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
- 2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू—कश्मीर की सीटें 151 होनी चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- जम्मू और कश्मीर के बीच में सरकार भेदभाव कर रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- पाकिस्तान से हमें कोई लगाव नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- भारत सरकार चोरी चोरी पाकिस्तान से क्यों मुलाकात करती है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- देश की किसी रियासत में परिसीमन की प्रक्रिया नहीं चल रही है : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- हम पहले अपना स्टेट वापस चाहते हैं फिर चुनाव : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- पिछड़ी जाति के फायदे के लिए यह फैसला लिया गया है : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- बीजेपी परिसीमन अपने फायदे के लिए करा रही है : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- ड्राफ्टिंग कमेटी को लेकर हमें कुछ नहीं कहना है : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- डीडीसी चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें गुपकार गठबंधन ने जीतीं थी : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- बीजेपी जम्मू—कश्मीर में ताकत के बल पर अमन नहीं ला पाए : शौकत अली चौधरी, महासचिव PDP
- हमें एससी और एसटी से कोई परेशानी नहीं है : इफ्रा जान, प्रवक्ता JKNC
- बीजेपी न जम्मू की है और न कश्मीर की : इफ्रा जान, प्रवक्ता JKNC
- बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में रोजगार को दांव पर लगाया है : इफ्रा जान, प्रवक्ता JKNC
- बीजेपी वहां वहां सीटें बढ़ा रही है, जहां उसको वोट की उम्मीद है : इफ्रा जान, प्रवक्ता JKNC
- कश्मीर के 10 लाख लोगों को वोट कूड़े में फेंका गया : इफरा जान, प्रवक्ता JKNC
- परिसीमन का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं होना चाहिए : इफरा जान, प्रवक्ता JKNC
- परिसीमन का किसी एक राजनीतिक दल को फायदा नहीं होना चाहिए : इफरा जान, प्रवक्ता JKNC
- कश्मीर में दो साल से इलेक्शन चुनाव आयोग के अंडर में थे : इफरा जान, प्रवक्ता JKNC
- सुप्रीम कोर्ट के जज के माध्यम से परिसीमन हो रहा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कश्मीर में ये लोग कुछ न कुछ रोड़ा अटकाए रखेंगे : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कश्मीर में इन लोगों को सूफड़ा साफ होने वाला है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- आपको डर है कि अब कश्मीर में तिरंगा लहराया जाता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कश्मीर में और भी ज्यादा सीटें बढ़ सकती थीं : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- बीजेपी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- 6 साल में बीजेपी ने कितने कश्मीरी पंड़ितों को वापस लिया : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
Source : News Nation Bureau
Advertisment