करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हंगामा मचा है. इस बीच करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग की जा रही है. इस पार्टी को लेकर एक्टर मुकेश खन्ना ने भी सवाल उठाए हैं. न्यूज नेशन की डिबेट में मुकेश खन्ना ने कहा कि ये लोग ड्रग्स लेकर फिल्में बना रहे हैं ये क्या है, क्या ये हमारी संस्कृति है. करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • भारत से ड्रग्स का खात्मा होना चाहिए : मुकेश खन्ना
  • आपके चैनल में लगातार यही डिस्कशन चल रहा है कि मुकेश खन्ना ने करण जौहर की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि मैं इस पार्टी के किसी भी कलाकार को नहीं जानता हूं, मैं करण जौहर से कभी नहीं मिलाः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • मैंने कहा था कि जांच होनी चाहिए, लेकिन मैं किसी पर पर्सनली आरोप नहीं लगा रहा हूंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • हमारी इंडस्ट्री में सब एल्कोहल लेते हैं सब जानते हैंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ड्रग्स लेना क्राइम है इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिएः मुकेश खन्ना, एक्टरॉ
  • मैंने अपने उस वीडियो में एक बात कल भी कही थी कि बॉलीवुड का ये रूप आप दुनिया को मत दिखाइएः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • आप लोग अपने चैनल पर ये मत दिखाइए कि मुकेश खन्ना ने करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाएः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो ये स्टेटमेंट बहुत गैरजिम्मेदाराना हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • इस बयान का मतलब है कि आप भी उसी ग्रुप में शामिल हैंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ये कोई घर का मामला नहीं है, अगर आप घर में बैठकर ड्रग्स लोगे तो ये आपके घर का निजी मामला हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • आप घर में एके-47 लेकर बैठ जाओगे तो वो तुम्हारे घर का मामला नहीं होगाः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • 200 साल लगे थे अंग्रेजों को हटाने में क्रांतियों को बढ़ने में समय लगता हैः मुकेश खन्ना
  • क्या करण जौहर ने आपको सामने आकर बोला है कि मैं एनसीबी का साथ नहीं दूंगाः रिया डिसूजा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आपने कहा कि जांच करना है तो जांच करिए लेकिन एनसीबी ने जांच क्यों नहीं की उस समयः रिया डिसूजा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आप किसी पर इल्जाम लगा रहे हो और उसको बिना किसी जांच के सोशल मीडिया और मीडिया पर उसे बदनाम कर रहे होः रिया डिसूजा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आप इल्जाम नहीं डाल रहे हो लेकिन फिर भी ये कह रहे हो कि ये गलत हैः रिया डिसूजा
  • करण जौहर के घर पर हुई पार्टी की जांच हो-- सिरसा
  • वीडियो में जो कलाकार दिखाई दे रहे हैं वो अपनी नाक साफ कर रहे हैंः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • आप मुझे बताइए कि अगर ये काम एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता ने की होती तो क्या देश जांच की मांग नहीं करताः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • जब मुंबई पुलिस ने हमारी बात को इग्नोर किया तब हमने एनसीबी से जांच की मांग कीः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • मैंने कभी ये नहीं कहा कि करण जौहर को जेल भेज दो मैंने तो सिर्फ इस मामले पर जांच की मांग की हैः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • मैं यही कहना चाहती हूं कि ये जो वायरल वीडियो है उसकी जांच होनी चाहिएः शुभ्रा शर्मा, दर्शक, दिल्ली
  • इसकी जांच से पता चल जाएगा कि बॉलीवुड में ये लोग क्या कर रहे हैंः शुभ्रा शर्मा, दर्शक, दिल्ली
  • ये पूरे देश के रोल मॉडल होते हैं बच्चे इनको फॉलो करते हैं सोसाइटी में बॉलीवुड का अहम योगदान हैः शुभ्रा शर्मा, दर्शक, दिल्ली
  • बिलकुल जांच करनी चाहिए, जैसा कि रिया जी बोल रही हैं कि करण जौहर ने जांच से मना तो नहीं किया हैः पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • ये तो उनका निजी मामला है अगर उन्हें सफाई देनी होगी तो देंगेः पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • जब उड़ता पंजाब फिल्म बन रही थी और लोग रोक लगाने की मांग कर रहे थे तो ये क्या कहते थे कि अगर पंजाब में ऐसा चल रहा है तो गलत क्या हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर हिन्दुस्तान और बॉलीवुड से ये गंदगी हटानी है तो दीपक चौरसिया को ये शो जारी रखना होगाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • करण जौहर ने ये कैसे कह दिया कि मुझसे जवाब पूछने वाले आप कौन होते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर आपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाली है तो जवाब तो आप को ही देना होगाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • सरकार तो काम कर ही रही थी लेकिन मीडिया और बीजेपी ने आरोप लगाया कि शिवसेना सब कुछ करवा रही हैः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • मीडिया वाले इतनी बदमाशी कर रहे हैं कि वो सच को दबा रहे हैं और झूठ को फैला रहे हैंः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • इसके लिए बहुत बड़ा प्रमाण आप हैं कि अगर सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच अगर नहीं होती तो क्या आज ये ड्रग पैडलर्स पकड़े जातेः सिरसा
  • आपको क्या लगता है कि ये ड्रग पैडलर सिर्फ बॉलीवुड में ही सक्रिय हैं ऐसा नहीं हैः सिरसा
  • हम सब देश की चिंता करने वाली बात करते हैं न कि बीजेपी या आपकीः सिरसा
  • अगर पहले ही हम इन ड्रग पैडलर्स पर कार्रवाई कर देते तो शायद आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होतेः सिरसा
  • आज रवि किशन ने ये मामला पार्लियामेंट में उठा लिया है इसलिए ये मामला आप लोगों ने उठा रखा हैः पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • जो नाम रिया चक्रवर्ती ने दिए हैं वो क्या झूठे हैंः ममता काले
  • जब वो जेल में जाने वाली थी तब उसने बोला था कि अगर वो जेल गई तो सबके नाम लेंगीः ममता काले
  • पूरा बॉलीवुड तो नहीं, लेकिन कुछ लोग ड्रग्स लेते हैं : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है तब तक मैं किसी का नाम नहीं ले सकती हूंः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • हां, जो लोग इस मामले में बॉलीवुड को बदनाम कर रहे हैं वो गलत है लेकिन जांच तो होनी ही चाहिएः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • जया जी ने रविकिशन की बात को ठीक से सुना नहीं थाः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • क्योंकि जो आउटसाइडर होते हैं उनका कोई गॉडफादर नहीं होता है उन्हें अपनी राहें खुद चुननी पड़ती हैं: मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • 28 जुलाई का वीडियो अपलोड होने के बाद एक इंडस्ट्री के एक बड़े नेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन किया था जिसके बाद मामला रफादफा हो गया : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • सलमान खान का बड़ा करीबी संबंध था उन्होंने गडकरी की आयोजित पार्टी में गए थे उन्होंने ही दबाव डाला थाः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Karan Johar party Karan Johar drugs party
Advertisment
Advertisment
Advertisment