Advertisment

'आदिपुरुष' के 'रावण' ने  धार्मिक भावनाएं क्यों आहत की? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी नई फिल्म को लेकर इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. सैफ की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विरोधियों की आपत्ति ये है कि फिल्म में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है और राम की क्षवि को अपमानित करने का प्रयास किया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas  1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी नई फिल्म को लेकर इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. सैफ की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विरोधियों की आपत्ति ये है कि फिल्म में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है और राम की क्षवि को अपमानित करने का प्रयास किया गया है. सैफ अली खान ने कहा, मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे इंटरव्यू में कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है. मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी. इसलिए मैं सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है. 'आदिपुरुष' के 'रावण' ने  धार्मिक भावनाएं क्यों आहत की? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इस देश में साधू-संतों का सम्मान किया जाता है : राम कदम, नेता, BJP  
  • हम व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करते हैं तो ये लोग क्यों करते हैं : राम कदम, नेता, BJP  
  • किसी को भी आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है : राम कदम, नेता, BJP  
  • ये देश कांग्रेस नेताओं से और क्या अपेक्षा कर सकता है : राम कदम, नेता, BJP  
  • जब राम मंदिर का फैसला आना वाला था, तब कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में जाकर अंड़गा डाल रही थी : राम कदम, नेता, BJP  
  • हिंदू धर्म ऐसा है, जो सभी धर्मों का सम्मान करता है : राम कदम, नेता, BJP  
  • रावण कभी राम नहीं बन सकता है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • सैफ अली खान का यह बयान गलत है : मुकेश खन्ना, एक्टर  
  • हिंदू धर्म से खिलवाड़ हो रहा है, क्रिएटिविटी के नाम पर कूड़ा नहीं परोसा चाहिए : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • राम हमें सिखाता है कि मर्यादा क्या होती है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • मैं प्रियदर्शिनी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप रावण के करेक्टर को अपनाएंगे : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • राम को भगवान ही रहने दो उन्हें इंसान बनाने की कोशिश मत करो : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • हमारी आस्था पर अभिव्यक्ति के नाम पर ठेस पहुंचाएंगे तो हम तलवार लेकर निकलेंगे : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • अगर एक कार्टून बनता है तो आप सिर कलम कर देते हो : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • रावण विनाशकारी था, हम आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • अब हिंदू धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • रावण अपने चरित्र के कारण देशद्रोही और धर्मद्रोही कहलाया : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • रावण विद्वान था, लेकिन उसका चरित्र ठीक नहीं था : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • जिस दिन हिंदू तलवार लेकर निकलेगा तो आप जानते हैं फिर क्या होगा : महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • सैफ अली खान इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • सैफ अली खान ने अपने बयान में कही भी राम का अपमान नहीं किया है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • सैफ ने सिर्फ अपने करेक्टर बताने की कोशिश की है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • आर्ट को धर्म से न जोड़ें : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • हमारे भारत में ही ऐसी 5 जगह है, जहां रावण का पूजा जाता है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • आज इस देश में मुसलमान अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहा है : प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • ये बहुत अफसोस की बात है कि सैफ अली खान को राम के बारे में पता नहीं है : मुर्तजा अली खान, फिल्म-टीवी के समीक्षक  
  • सैफ अली खान कई बार ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं : मुर्तजा अली खान, फिल्म-टीवी के समीक्षक  
  • सैफ को समझाना होगा कि किसी की देवी-देवता के बारे में न कहें  : मुर्तजा अली खान, फिल्म-टीवी के समीक्षक  
  • सैफ अली सिर्फ एक एक्टर है उन्हें ये निर्देश प्रोडक्शन हाउस से दिया जाता है : मुर्तजा अली खान, फिल्म-टीवी के समीक्षक  
  • हम रावण को नहीं मानते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • धर्म का राजनीति में नहीं लाना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • सैफ की विकृति को कौन स्वीकृति दे रहा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आप फिल्म बनाकर दिखाए : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP    
  • आप कम्युनिस्ट नहीं, बल्कि ये दोगलापन है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अगर कोई अपने के नाम के साथ राम या रावण लगा लेता है तो उसकी पहचान नहीं बदल जाती है : सतीश प्रकाश 
  • श्री रामचंद्र का चरित्र काफी अच्छा है : सतीश प्रकाश 
  • रावण ने सीता जी का अपहरण करने के बाद अपनी मर्यादा को बरकरार रखा था : सतीश प्रकाश 
  • हम भगवान राम के खिलाफ एक भी बात सहन नहीं करेंगे  : संजीव सक्सेना, गाजियाबाद, दर्शक
  • तुम इस्लाम के खिलाफ नहीं बोल नहीं सकते हैं और हिंदू धर्म के खिलाफ बोल रहे हो : संजीव सक्सेना, गाजियाबाद, दर्शक
  • इस मामले को इतिहास में भी काफी तोड़ मरोड़ को पेश किया गया है : आरती चोपड़ा, जयपुर, दर्शक
  • युवा पीढ़ी को सिर्फ इस घटनाक्रम में बताना चाहिए: आरती चोपड़ा, जयपुर, दर्शक
  • डॉन, मैगेंमो जैसे करेक्टर प्रसिद्ध हो सकते हैं, लेकिन ये सकारात्मक नहीं हो सकती है : आरती चोपड़ा, जयपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia bollywood Saif Ali Khan ram adipurush film raavan
Advertisment
Advertisment
Advertisment